उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई से शुरू होगा मेगा पशु टीकाकरण अभियान, नए पशुओं की होगी डिजिटल टैगिंग
Lucknow News | लखनऊ में पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए 23 जुलाई से 15 दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने एफएमडी टीकाकरण को शत प्रतिशत भारत पशुधन एप पर दर्ज करने और नए पशुओं का पंजीकरण करने के निर्देश दिए। गोवंशीय नस्लों के संरक्षण के लिए कृत्रिम गर्भाधान पर जोर दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए 15 दिनों का विशेष टीकाकरण अभियान 23 जुलाई से चलाया जाएगा। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने कहा कि खुरपका-मुहंपका रोग (एफएमडी) टीकाकरण शत प्रतिशत भारत पशुधन एप पर अंकित किया जाए। साथ के साथ नये पशुओं को टैग लगाकर पंजीकरण भी करें। टीकाकरण में राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता भी होनी चाहिए।
उन्होंने पशुधन प्रक्षेत्रों में सेक्सड सार्टेड सीमेन और भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला की स्थापना कराने को प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभाग की समीक्षा के दौरान पशुधन मंत्री ने कहा कि दिसंबर तक 80 प्रतिशत बजट का व्यय विभाग द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाए। गोवंशीय देशी नस्लों के संरक्षण एवं उन्नत नस्ल सुधार के लिए कृ़त्रिम गर्भाधान कराया जाए।
चारा बीज की बोआइ को गोआश्रय स्थलों से संबद्ध गोचर भूमि को प्राथमिकता दी जाए। आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंश के प्रबंधन, भरण पोषण, रेडियम बेल्ट की प्रगति आदि के मूल्यांकन को नियमित निरीक्षण किया जाए। निर्देश दिए कि गोरखपुर, कन्नौज व कानपुर डेयरी प्लांट को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को हस्तांतरित कराने की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए।
पराग उत्पादों की पैकिंग एक समान कराई जाए। बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास अमित कुमार घोष, विशेष सचिव देवेन्द्र पांडेय, प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ वैभव श्रीवास्तव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, निदेशक पशुपालन प्रशासन एवं विकास योगेंद्र पवार, निदेशक रोग नियंत्रण प्रक्षेत्र राजीव सक्सेना आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।