Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali- Chhath Special Train: दिवाली-छठ के लिए लखनऊ से स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी, बुक कर लें टिकट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    दशहरा दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लखनऊ से महबूबनगर और मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। गोमतीनगर-महबूबनगर स्पेशल प्रत्येक रविवार को और गोमतीनगर-एलटीटी स्पेशल प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इन ट्रेनों में स्लीपर जनरल और एसी कोच होंगे जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    Hero Image
    गोमतीनगर से मुंबई और महबूबनगर की पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दशहरा, दीवाली एवं छठ पर्व पर नियमित ट्रेनों को वेटिंग रिग्रेट होने से परेशान यात्रियों को रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाकर राहत देगा। रेलवे गोमतीनगर से महबूबनगर और एलटीटी मुंबई के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

    ट्रेन 05314/05313 गोमती नगर-महबूबनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से और 29 सितंबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से रवाना होगी।

    गोमती नगर-महबूबनगर स्पेशल 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से रात 12:15 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी, बुढ़वल , गोंडा , बस्ती , गोरखपुर , देवरिया सदर , भटनी , मऊ , औंड़िहार , वाराणसी, मीरजापुर, प्रयागराज छिवकी , मानिकपुर, सतना , कटनी, जबलपुर , बालाघाट , गोंदिया, बल्हारशाह, सिरपूर कागज़नगर , बेल्लमपल्ली , रामगुंडम , काजीपेट , मलकाजगिरी , काचीगुडा , उमदानगर, शादनगर और जडचर्ला से होते हुए दूसरे दिन महबूबनगर शाम 7: 10 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 05313 महबूबनगर-गोमती नगर स्पेशल 29 सितंबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से रात 10:10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर तीन बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर की सात, जनरल की चार, एसी सेकेंड की एक और , एसी थर्ड इकोनॉमी की आठ बोगियां होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की राह होगी आसान

    ट्रेन 05325/05326 गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 27 सितंबर से एक नवंबर तक गोमतीनगर से प्रत्येक शनिवार को और 28 सितंबर से दो नवंबर तक एलटीटी से प्रत्येक रविवार को प्रस्थान करेगी।

    गोमती नगर से यह ट्रेन रात 12:15 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल , उरई , वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी , बीना , रानी कमलापति , खंडवा , भुसावल , नासिक रोड , इगतपुरी और कल्याण होते हुए दूसरे दिन सुबह 5:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05326 स्पेशल एलटीटी से 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार सुबह 07:55 बजे प्रस्थान दूसरे दिन गोमती नगर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल की छह, एसी थर्ड की तीन, एसी सेकेंड की एक और स्लीपर की आठ बोगियां होंगी।