Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: सहारनपुर की कंपनी के निदेशकों पर 3.59 करोड़ ठगी का मुकदमा, पुल‍िस करेगी पूछताछ

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    लखनऊ के अलीगंज थाने में सोफिया एडवरटाइजिंग कंपनी के दो निदेशकों पर 3.59 करोड़ रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। एरोल मास कम्युनिकेशन के निदेशक राकेश कुमार चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज कराई जिसके अनुसार विकसित भारत अभियान के प्रचार खर्च का भुगतान नहीं किया गया। आरोप है कि कंपनी ने सरकार से भुगतान प्राप्त किया लेकिन चतुर्वेदी को पूरा पैसा नहीं दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सहारनपुर की कंपनी के निदेशकों पर 3.59 करोड़ ठगी का मुकदमा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सहारनपुर की सोफिया एडवटाइजिंग कंपनी के दो निदेशकों सुहैल राना और रियाज राना व अन्य पर 3.59 करोड़ रुपये हड़पने का मुकदमा अलीगंज थाने में दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक सोनकर ने बताया कि एरोल मस कम्युनिकेशन के निदेशक राकेश कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों कंपनियों के बीच में विकसित भारत कैंपेन के लिए समझौता हुआ था। प्रचार प्रसार पर हुए खर्च को देने में कंपनी ने आनाकानी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उन्होंने सोफिया एडवरटाइजिंग कंपनी के निदेशक रियाज राना और सुहैल राना के कहने पर यूपी के अलग-अलग जिलों में 65 एलइडी वैन में विकसित भारत कैंपेन के तहत लगाई थी। उक्त एलइडी वैन 3610 दिन तक चली थी। जिसमें एंकर समेत चार लोगों की नियुक्ति की गयी थी। कंपनी ने उन्हें 40 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे।

    राकेश के अनुसार उन्होंने 5.10 करोड़ रुपये का बिल बनाया था। आरोप है कि रियाज और सुहैल ने फर्जीवाड़ा करते हुए सरकार से भुगतान हासिल कर लिया पर उन्हें रुपये नहीं दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो आरोपितों ने सिर्फ 1.11 करोड़ रुपये का भुगतान किया और बचे हुए 3.58 रुपये देने से मना कर दिए। इंस्पेक्टर बताया कि नोटिस जारी कर सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: REEL बनाते समय सड़क हादसे में तीन की मौत, इस शहर में बढ़ गया सर्किल रेट

    comedy show banner
    comedy show banner