Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने पीटा, बच्चे और युवती समेत कई घायल

    लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने लात-घूसों और बेल्ट से पीट दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिनमें छोटे बच्चे और युवती भी शामिल हैं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    दबंग दुकानदारों ने छोटे बच्चों और युवती को भी नहीं बख्शा और उनसे भी जमकर मारपीट की गई।

    जागरण टीम, लखनऊ। बख्शी का तालाब के चंद्रिका देवी मंदिर में सोमवार को दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने लात-घूसों और बेल्ट से जमकर पीट दिया। दबंग दुकानदारों ने छोटे बच्चों और युवती को भी नहीं बख्शा और उनसे भी जमकर मारपीट की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 11 नामजद समेत कुछ अज्ञात पर मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश जारी है।

    यह है पूरा मामला

    जानकीपुरम के 60 फिट रोड निवासी पीयूष शर्मा सोमवार को अपनी बड़ी बहन पूजा, छोटे भाई ईशान, प्रिंस और मित्र रंजीत व उसकी बहन पूर्णिमा, भाई आशीष के साथ चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे। 

    वह मंदिर में टीनशेड के नीचे पहुंचे तभी कई दुकानदार जबरन अपनी दुकानों से प्रसाद लेने का दबाव बनाते हुए हाथ पकड़ने लगे। इस पर पीयूष मना करते हुए आगे बढ़ गए तो दुकानदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 

    विरोध करने पर दुकानदार अंकित और उसके अन्य साथी धक्का मुक्की करने लगे। पीयूष के साथ मौजूद लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक साथ कई दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी। 

    दबंगों ने लात-घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीयूष और उसके साथियों को पीटा। बचाने आई उसकी बहन से भी धक्का मुक्की हुई। अन्य श्रद्धालुओं ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

    इंस्पेक्टर ने बताया कि पीयूष की तहरीर पर अंकित, दीपू, विकास, प्रयांशु, दिलीप, कुलदीप, अंकुल, हरिओम, अरुण, गणेश, पूरे उर्फ कुलदीप समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

    श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी, नहीं पहुंची पुलिस

    मंदिर के पास मारपीट होने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही दूर पुलिस चौकी होने के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कराई। 

    चंद्रिका देवी मेला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस से अराजकता करने वालों की दुकानें हटवाने की बात भी कही है।

    यह भी पढ़ें: शिकंजा: असलहा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तमंचे के तीन सप्लायर गिरफ्तार