Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल की लापरवाही बनी बड़ी चूक, मां की शिकायत के बावजूद आरिफ पर दो दिन तक नहीं हुई कार्रवाई

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    लखनऊ के इंदिरा नगर में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा की गई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके चलते आरोपी के हौसले बढ़ गए। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने स्कूल प्रबंधक पर भी कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    शिकायत के बाद आरिफ ने बच्ची को ले जाने के लिए किए थे आठ बार काल।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंदिरा नगर में चार वर्षीय बच्ची से बैड टच की पहली शिकायत पीड़ित मां ने 14 जुलाई को स्कूल पहुंचकर की थी लेकिन प्रबंधन ने करीब डेढ़ घंटे बैठाने के बाद उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की इस बीच आरोपित के हौसले इतने बढ़े की वह पीड़िता को फोन करने लगा। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया था।

    रविवार को दैनिक जागरण से बातचीत में चार वर्षीय बच्ची की मां ने बताया कि 14 जुलाई को उसे बच्ची ने निजी अंगों में दर्द होने की जानकारी दी। इसके बाद वह स्कूल पहुंची और प्रबंधक से मिलने की बात कही। हालांकि, प्रबंधक स्कूल में नहीं थे इस पर उन्होंने आरिफ के पूरे कृत्य प्रिंसिपल से बताए।

    प्रिंसिपल ने प्रबंधक से बात भी की और उन्हें बताया गया कि आरिफ को नौकरी से हटा दिया जाएगा। 16 जुलाई की सुबह आरिफ ने लगातार आठ बार काल किए लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद फिर फोन आया तो उन्होंने रिसीव किया।

    इस पर आरिफ ने कहा कि आप फोन क्यों नहीं उठा रही थी मैं बच्ची को लेने आ रहा हूं। मां ने बच्ची की तबीयत खराब होने की बात कही तो आरिफ ने कहा कि आपको कोई तकलीफ हुआ करे तो मुझसे बताएं, स्कूल प्रिंसिपल से न बताया करिए उनके पास ऐसे ही बहुत काम रहते हैं।

    इसके बाद बच्ची की मां ने काल काट दी और पुलिस से शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा उन्होंने दो दिन का समय मांगा है। अन्य बिंदुओं की जांच के आधार पर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

    प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

    पीड़िता का कहना है कि प्रबंधन इस मामले में शुरू से लापरवाही कर रहा है। अगर सुनवाई की होती तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार को भी मुकदमे में नामजद किया है। मुकदमा दर्ज होने के चार दिन बाद भी पुलिस प्रबंधक तक नहीं पहुंच सकी है। गंभीर मामला होने के बावजूद प्रबंधक पर कार्रवाई न होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।

    बच्ची को पढ़ाने का संकट

    बातचीत में महिला ने बताया कि लीवर की बीमारी से 21 जुलाई 2024 को उनके पति की मौत हो गई थी। आज पति की मौत हुए एक साल पूरा हो गया। उनकी एक बेटी चार वर्ष की है और नौ महीने की दो जुड़वा बेटियां भी हैं। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है ऐसे में उनके सामने बेटी को दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाने और अपना परिवार चलाने का भी संकट है।

    यह था मामला

    इंदिरानगर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल वैन चालक मो. आरिफ ने बैड टच किया था। गुरुवार को बच्ची की मां की शिकायत पर इंदिरानगर थाने में पाक्सो, एससी/एसटी व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने क्षेत्र के लवकुश नगर निवासी वैन चालक को गिरफ्तार कर वैन बरामद कर ली थी।

    comedy show banner
    comedy show banner