UP Scholarship: डेट हो गई फाइनल, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की छात्रवृत्ति इस दिन होगी जारी
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 2 अक्टूबर से छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी। पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्याण विभागों की छात्रवृत्ति योजनाओं में समानता लाने के लिए मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने धोखाधड़ी रोकने के लिए एकीकृत पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति प्रदान करना है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्वदशम और दशमोत्तर (कक्षा नौ से 12 तक) के छात्र-छात्राओं को इस बार छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दो अक्टूबर को ही मिल जाएगा। पूर्व की व्यवस्था में दिसंबर में वितरण की शुुरुआत होती थी।
पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता लाने के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत तीनों विभागों के मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। तीनों विभागों की योजनाओं में एकरूपता के लिए तीन चरणों में काम करने और इसके लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित करने का भी फैसला लिया।
छात्रवृत्ति योजनाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सभी विभागों की योजनाओं में एकरूपता लाने और एक आधुनिक एकीकृत पोर्टल विकसित करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। वर्तमान में तीनों विभागों के छात्रवृत्ति वितरण, पात्रता, आय सर्टिफिकेट आदि के मानकों में कई असमानताएं हैं।
इसको लेकर सोमवार को भागीदारी भवन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
तय किया गया कि दो अक्टूबर को कक्षा नौ से लेकर 12 तक के अधिकतम छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति पहुंच जाए, जो विद्यार्थी रह जाएंगे, उनको अगले कुछ माह में वजीफा प्रदान कर दिया जाएगा। शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण भी दो अक्टूबर से ही किया जाएगा।
बैठक में समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि तीनों विभागों की छात्रवृत्ति में एकरूपता लाकर सुधार करना मुख्य उद्देश्य है, ताकि बच्चों को समय से छात्रवृत्ति मिल सके।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्ग के बच्चों को अधिक से अधिक छात्रवृत्ति का लाभ मिले। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा का कि छात्रवृत्ति योजना में सुधार के लिए तीनों विभाग के मंत्री और अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।