Lucknow: सीएम आवास तक अब फुल स्पीड में चलेगी गाड़ी! अर्जुनगंज मंदिर विवाद सुलझा... नया रास्ता तैयार
लखनऊ में शहीद पथ-अर्जुनगंज मार्ग के चौड़ीकरण में आ रही बाधा दूर हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण करा दिया है। नए मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। मरी माता मंदिर के पास फ्लाईओवर का निर्माण भी तेज़ी से चल रहा है जो दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। शहीद पथ से अर्जुनगंज होते हुए मुख्यमंत्री आवास को जाने वाला रास्ता अब चौड़ा होने में कोई बाधा नहीं है। यहां नब्बे प्रतिशत काम पहले ही हो चुका था। सिर्फ धार्मिक स्थल चौड़ीकरण में आ रहे थे।
लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड निर्माण एक की टीम ने दोनों नए धार्मिक स्थल मंदिर के ही जमीन पर बनवाए और वहां के देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित करवा दी। मोहल्लों की महिलाओं ने मंगलगीत गाए और पूजा पाठ करके प्रसाद का वितरण किया।
अर्जुनगंज में एक मंदिर में नीचे शिव जी और ऊपर हनुमान जी का मंदिर था। दूसरा मंदिर पुरानी छावनी तपस्वी दास महाराज जी राम जानकी मंदिर था। अब दोनों पुराने मंदिरों के पीछे पड़ी खाली जमीन पर उससे भी बड़े धार्मिक स्थल बनवाए दिए गए हैं। अभी यहां कुछ काम फिनिशिंग के बाकी है, जिन्हें लोक निर्माण विभाग करवा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो काम बचे हैं, उन्हें चंद दिनों में खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पहले से ही बिजली खंभों की शिफ्टिंग, नाले का काम कार्य, रोड चौड़ीकरण का काम नब्बे प्रतिशत से अधिक हो गया है। अब जून के आखिरी सप्ताह तक पुराने धार्मिक स्थलों के स्थान पर रोड चौड़ीकरण आम लोगों की सहमति पर हो सकेगा।
पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त राजेंद्र यादव, अमित कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी सरकार में यह अच्छा काम पीडब्ल्यूडी ने करवाया है। बुधवार को हनुमान मंदिर के नीचे स्थित शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा। उनके मुताबिक अभी यहां गुंबद बनना बाकी है और चैनल ठीक करने के साथ ही बाउंड्रीवाल का काम बाकी है। अधिकांश काम हो चुके हैं। रोड़ चौड़कीरण में राम जानकी मंदिर में कई देवी देवताओं की प्रतिमा होने के साथ ही राम दरबार की शनिवार को धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।
मरी माता फ्लाईओवर का काम हुआ तेज
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम मरी माता मंदिर के पास नए फ्लाईओवर का निर्माण करवा रहा है। यह फ्लाईओवर फोर लेन है। इसे दिसंबर 2025 तक बनाने का प्रयास है। यहां साठ प्रतिशत काम हो चुका है। अभियंताओं के मुताबिक मरी मरी माता मंदिर जैसे बना है, वैसे बना रहेगा, इसके पीछे नए फ्लाईओवर से आवागमन होगा। यह सेना की जमीन पर बन रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।