Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेखपाल अब बैठेंगे तय समय पर, राजस्व विभाग लाया नई रोस्टर प्रणाली, गांवों में ही मिलेंगी सेवाएं

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    Lucknow News in Hindi | राजस्व विभाग ने राजस्व मामलों के त्वरित निपटान के लिए रोस्टर प्रणाली शुरू करने की तैयारी की है। तहसीलों में लेखपालों के लिए कार्यस्थल होंगे जहाँ वे बैठेंगे और नागरिकों को सेवाएं प्रदान करेंगे जैसे प्रमाण पत्र जारी करना। लेखपालों को इंटरनेट और कंप्यूटर जैसी डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी। राजस्व परिषद एकीकृत डिजिटल लॉगिन प्रणाली बना रहा है।

    Hero Image
    राजस्व के मामलों के निस्तारण के लिए लागू होगी रोस्टर प्रणाली।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजस्व संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए राजस्व विभाग ने रोस्टर प्रणाली लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए तहसीलों में लेखपालों के लिए कार्यस्थल उपलब्ध कराया जाएगा।

    यहां पर लेखपालों के बैठने के दिन निर्धारित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को प्रमाण पत्रों की संस्तुति, भू-अभिलेखों को अद्यतन करना और वरासत संबंधी कार्य को ग्राम स्तर पर ही कराने की सुुविधा मिलेगी।

    राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत सभी लेखपालों को तहसीलों में कार्यस्थल देने के साथ उन्हें उच्चगति इंटरनेट और कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

    इसके अतिरिक्त प्रत्येक लेखपाल को टैबलेट और मोबाइल इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे वे ग्राम सचिवालय या पंचायत भवन से सीधे नागरिकों को सेवाएं दे सकेंगे। इसके लिए राजस्व परिषद एकीकृत डिजिटल लागिन प्रणाली विकसित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे सभी कार्य एक ही पोर्टल से किए जा सकेंगे। प्रदेश के 10 करोड़ से अधिक नागरिकों को इस व्यवस्था का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजस्व सेवाओं को अब कागजों तक सीमित न रखकर डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे राजस्व संबंधी मामले पारदर्शिता के साथ जल्द निस्तारित किए जा सकेंगे।