Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, अब नहीं कटेगी सैलरी; इस व्‍यवस्‍था में क‍िया गया बड़ा बदलाव

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:10 PM (IST)

    लखनऊ के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। निरीक्षण के दौरान अगर कोई शिक्षक आकस्मिक अवकाश होने के बावजूद अनुपस्थित पाया जाता है तो उसका वेतन नहीं काटा जाएगा बल्कि उस दिन की छुट्टी आकस्मिक अवकाश में से काटी जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के इस नए आदेश से शिक्षकों को अनुचित शोषण से राहत मिलेगी। शिक्षक संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

    Hero Image
    परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक राहतभरी खबर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक राहतभरी खबर है। अब अगर कोई शिक्षक आकस्मिक अवकाश (सीएल) शेष होने के बावजूद किसी कारणवश निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसका वेतन नहीं काटा जाएगा। इसके बजाय उस दिन की छुट्टी आकस्मिक अवकाश में से काटी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक यह देखा गया था कि स्कूल निरीक्षण के दौरान यदि कोई शिक्षक कुछ मिनट भी देर से पहुंचता था, तो बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) उसे प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित चिह्नित कर देते थे। इसके बाद उस दिन का वेतन काट लिया जाता था और बाद में स्पष्टीकरण मांगा जाता था। तब तक शिक्षक का नुकसान हो चुका होता था।

    महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी नए आदेश से शिक्षकों को ऐसे अनुचित शोषण से राहत मिलेगी। अब निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए जाने पर पहले छुट्टी की उपलब्धता देखी जाएगी। यदि सीएल शेष है तो अनुपस्थिति उसी से समायोजित कर ली जाएगी। शिक्षक संगठनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे फील्ड में कार्यरत शिक्षकों को मानसिक राहत मिलेगी और उन्हें बिना वेतन कटौती के अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- यूपी में फ‍िर चली तबादला एक्‍सप्रेस, तीन IAS और छह PCS अधिकारियों का ट्रांसफर; देखें ल‍िस्‍ट