दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना को मिला जन समर्थन, 74 हजार से अधिक आवेदन आए
लखनऊ में दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रिकॉर्ड 74 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आवेदनों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। दिव्यांग युवक को 15 हजार और युवती को 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है जबकि दोनों दिव्यांग होने पर 35 हजार रुपये दिए जाते हैं। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समयबद्ध निस्तारण का लक्ष्य रखा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दिव्यांगजन के लिए चल रही शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जागरूकता का असर दिख रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 74 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आवेदनों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभाग सत्यापन की कसरत में जुटा है।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत दिव्यांगजन को विवाह के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। दिव्यांग युवक को 15 हजार और दिव्यांग युवती को 20 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। वहीं यदि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हैं तो 35 हजार रुपये की सहायता दी जाती है।
यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के लिए 2.64 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था, जिसमें से 819 लाभार्थी दंपत्तियों को 1.92 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई थी।
इस बार विभाग द्वारा योजना को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके चलते आनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन की संख्या 74 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्रत प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योजना के सभी आवेदनों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने का लक्ष्य रखा है, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।