Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: योजनाओं की जानकारी देने के लिए गांव-गांव चौपाल लगाएंगे अधिकारी, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ग्रामीण विकास योजनाओं को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गांवों में चौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देने और सफाई कर्मियों की हाज़िरी के लिए आधार आधारित प्रणाली शुरू करने की बात कही। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यों की नियमित समीक्षा करने और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

    Hero Image
    योजनाओं की जानकारी देने के लिए गांवों में चौपाल लगाएंगे अधिकारी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पंचायती राज विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का काम तेजी से पूरा करें। विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए गांवों में चौपाल लगाई जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी निर्देश दिए कि गांवों में कार्यरत सफाई कर्मियों और पंचायत सहायकों की हाजिरी के लिए आधार आधारित व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक लाख सफाई कर्मी और करीब 57 हजार पंचायत सहायक कार्यरत हैं।

    शनिवार को पंचायती राज निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में प्रतिदिन साफ सफाई ठीक से हो इसे सुनिश्चित करें। स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत उत्सव भवन, अंत्येष्टि स्थल के साथ अन्य योजनाओं का काम तेज किया जाए।

    उन्होंने वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में विभाग के कार्यों की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। निर्देश दिया कि जिन जिलों में काम पिछड़ा है, वहां युद्धस्तर पर काम कराए जाएं। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांवों में बेहतर ढंग से लागू किया जाए।

    निदेशक से लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी तक के अधिकारी कार्यों की नियमित समीक्षा करें। जहां गड़बड़ी मिले वहां पर कार्रवाई की जाए।

    पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत आरक्षण व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा। कोटे में कोटा लागू कराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। बैठक में पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार, निदेशक अमित कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।