Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी राजभवन ने उठाया बड़ा कदम! 75 मरीजों को गोद लेकर शुरू किया 'पोषण अभियान'

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:18 PM (IST)

    लखनऊ के राजभवन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 75 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। राजभवन के कर्मचारियों और विश्वविद्यालयों के निक्षय मित्रों ने रोगियों को पोषण पोटली दी। उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 कर्मचारी सम्मानित हुए। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गोद ली गई सभी महिलाएं हैं। प्रत्येक मरीज को पोषण के लिए एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

    Hero Image
    राजभवन में 75 टीबी रोगियों को लिया गया गोद।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजभवन में बुधवार को 75 टीबी (क्षय) रोगियों को गोद लिया गया। राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 39 रोगियों और विभिन्न विश्वविद्यालयों के निक्षय मित्रों ने 36 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली दी। कार्यक्रम में 15 कर्मचारियों को इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डा़ सुधीर महादेव बोबडे ने कहा कि गोद ली जाने वाली सभी महिला रोगी हैं। इससे सौ प्रतिशत महिला टीबी रोगियों का संरक्षण हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से यह अभियान भारत सरकार ने भी स्वीकार किया है।

    प्रत्येक टीबी मरीज को पोषण के लिए एक हजार रुपये प्रतिमाह पूरी तरह स्वस्थ होने तक दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। राजभवन में प्रधानमंत्री धार मध्यप्रदेश में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत का सजीव प्रसारण भी किया गया।