Chennai Express में कर्मचारियों की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का खेल! दो ट्रेनों में विजिलेंस ने मारा छापा
लखनऊ में रेलवे सतर्कता टीम ने ट्रेनों में क्षमता से अधिक माल ढुलाई का खुलासा किया है। चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस में 3560 किलोग्राम अधिक माल पाया गया जिस पर 1.20 लाख का जुर्माना लगाया गया। अन्य ट्रेनों में भी ओवरलोडिंग मिली और संबंधित अभिलेख जब्त किए गए। जांच में कर्मचारियों की मिलीभगत का भी पता चला है। इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। दक्षिण भारत और मुंबई से आने वाली ट्रेनों में रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत से तय मानकों की क्षमता से अधिक माल की ढुलाई हो रही है। इससे न केवल रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं यह यात्रियों के लिए भी खतरनाक है।
इंजन के पास और अंतिम में लगने वाली एसएलआर बोगियों में क्षमता से अधिक लोडिंग ट्रेन दुर्घटना का करना बन सकती है। गोरखपुर से आयी पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन की टीम ने लोडिंग का लाइसेंस लेने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया है।
ट्रेनों की एसएलआर बोगियों से आने वाले पार्सल की लोडिंग की क्षमता तय है। इससे अधिक लोडिंग नहीं की जा सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन को यह शिकायत मिली थी कि दक्षिण भारत, मुंबई और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में क्षमता से अधिक माल आ रहा है।
टीम ने विजिलेंस इंस्पेक्टर अनादि सिंह और ब्रजेश के नेतृत्व में लखनऊ जंक्शन एवं ऐशबाग पार्सल कार्यालय से संचालित हो रही लंबी दूरी के ट्रेनों में लीज्ड पार्सल की पुनः तौल करवायी। लखनऊ जंक्शन आयी ट्रेन 16093 चेन्नई -लखनऊ एक्सप्रेस के इंजन के पास वाली एसएलआर बोगी में चार हजार किलोग्राम की अनुमेय सीमा के स्थान पर 7560 किलोग्राम वजन की माल ढुलाई पकड़ी गई।
क्षमता से यह 3560 किलोग्राम अधिक रही। रेलवे ने इसका अवप्रभार 1.20 लाख रुपये मौके पर लगाया। इसी ट्रेन की पिछली एसएलआर बाेगी में भी चार हजार की जगह 6500 किलोग्राम की लोडिंग पायी गई। इस प्रकार 2500 की ओवरलोडिंग पर अवप्रभार 80 हजार रुपये तय किया गया।
पार्टियों द्वारा लोडेड माल की गलत घोषणा पायी गई। जो पार्टी एवं पार्सल कर्मचारियों की मिलीभगत को भी दर्शाता है। टीम ने इसका जुर्माना भी लगाया है। इसी तरह ट्रेन 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस की जांच ऐशबाग स्टेशन पर की गई।
इस ट्रेन में 350 किलोग्राम की ओवरलोडिंग मिलने पर अवप्रभार 18 हजार रुपये वसूला गया। टीम ने पुष्पक एक्सप्रेस, स्वर्ण शताब्दी, कैफियात एक्सप्रेस के भी लीज पार्सल की तौल करायी। सतर्कता टीम ने आगे की जांच के लिए इन लीज से संबंधित सभी जरूरी अभिलेखों को पार्सल कार्यालय से जब्त कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।