Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल नीर और सीलबंद पानी की बोतलों के रेट 22 सितंबर से होगे कम, IRCTC ने जारी किए आदेश

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    लखनऊ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 22 सितंबर से जीएसटी दर में कमी होने के कारण रेल नीर और आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित पानी की बोतलों के दामों में एक रुपये की कमी की जाएगी। अब एक लीटर की रेल नीर की बोतल 15 रुपये की जगह 14 रुपये में मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालयों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

    Hero Image
    रेल नीर और सीलबंद पानी की बोतलों के रेट 22 सितंबर से होगे कम। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ । जीएसटी की दर में 22 सितंबर से होने वाली कमी का लाभ रेल यात्रियों को भी मिलेगा। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मिलने वाला रेल नीर और आइआरसीटीसी व रेलवे बोर्ड से अनुमोदित अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों के दामों में एक रुपये की कमी होगी। यह व्यवस्था 22 सितंबर से लागू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम रेलवे बोर्ड के उप निदेशक खानपान ए रंगराजन ने शनिवार को सभी जोनल मुख्यालय के महाप्रबंधकों और आइआरसीटीसी के चेरमैन को आदेश जारी कर दिया है।

    15 रुपये का मिलता है रेल नीर

    रेल नीर की एक लीटर की पानी की बोतल 15 रुपये में मिलती है। यह बोतल 22 सितंबर से 14 रुपये में यात्रियों को बेची जाएगी। इसी तरह 500 मिली. की पानी की बोतल 10 की जगह नौ रुपये की मिलेगी। रेल नीर के अलावा रेलवे बोर्ड और आइआरसीटीसी से अनुमोदित अन्य ब्रांड के एक लीटर पानी की बोतल भी 14 और 500 मिलीलीटर की बोतल नौ रुपये में बेची जाएगी।

    आइआरसीटीसी के अमेठी स्थित रेल नीर प्लांट में प्रतिदिन लगभग 70 हजार लीटर पानी की आपूर्ति लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, रायबरेली सहित विभिन्न स्टेशनों पर होती है।