फिर महंगा हुआ आपके घर का राशन, त्योहारी सीजन से पहले चने-दाल में उछाल; देखिए अब क्या है दाम
लखनऊ की पांडेयगंज गल्ला मंडी में त्योहारी सीजन शुरू होते ही चना मटर और मिलेट्स के दामों में उछाल आया है। थोक और खुदरा मूल्यों में अंतर देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के अनुसार गुड़िया और रक्षाबंधन के कारण बाजार में मांग बनी हुई है। मिलेट्स की मांग गर्मियों में भी बरकरार है जिससे दामों में स्थिरता बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। त्योहारी सीजन शुरू होते ही पांडेयगंज गल्ला मंडी में देशी चने, काबुली छोटे छोले में सच्चा हीरा व मोटा हीरा के साथ ही मटर में जबरदस्त उछाल आया है। थोक में यह अंतर एक रुपये से लेकर पांच रुपये प्रति किलो है।
वहीं फुटकर में यह अंतर सात से नौ रुपये प्रति किलो के बीच आया है। यह तेजी अभी त्योहारों तक बनी रहने का अनुमान है। पांडेयगंज गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि बाजार में तेजी आने के बाद भी डिमांड कम नहीं हुई है। उनके मुताबिक गुड़िया व रक्षाबंधन का साफ असर बाजार में दिखने लगा है।
उनके मुताबिक चने की दाल जो सत्तर रुपये प्रति किलो बिक रही थी। वह अब थोक में 73 रुपये प्रति किलो हो गई है। सच्चा हीरा यानी काबुली छोला मध्यम जो 88 रुपये प्रति किलो था, वह बढ़कर 93 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।
इसी तरह मोटा काबुली चना जिसे व्यापारी मोटा हीरा बोलते हैं, वह भी 98 रुपये से छलांग लगाकर 104 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। इसके पीछे चलने वाला मटर में भी तेजी है। मटर 37 से बढ़कर 38 रुपये प्रति किलो थाेक में बिक रहा है। देशी चना 68 रुपये प्रति किलो बिक रहा था और अब यह बढ़कर 71 रुपये में पहुंच गया है। इन्हीं सब के दाम फुटकर में सात से नौ रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं।
मिलेट्स की पांडेयगंज मंडी से ढाई सौ कुंतल की डिमांड बनी
गल्ला मंडी पाण्डेयगंज में मिलेट्स यानी मोटा अनाज की डिमांड गर्मियों में भी बनी हुई है। ठंडियों में डिमांड सवा तीन सौ से साढ़े तीन सौ कुंतल प्रति दिन थी लेकिन गर्मियों में भी यह डिमांड 250 कुंतल प्रतिदिन की बनी हुई है।
इसमें लखनऊ की बाजार के अलावा आसपास जिलों की डिमांड भी है। कुल मिलाकर मोटा अनाज खाने वाले अपनी थाली में इसकी कमी नहीं होने दे रहे हैं। राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि दामों में कोई अंतर नहीं है लेकिन मोटा अनाज लोग चाव से खा रहे हैं ।
रागी के दाम 46 रुपये प्रति किलो, ज्वार 32 रुपये प्रति किलो, मक्का दलिया वाला 30 रुपये प्रति किलो, काकून के दाम 44 से बढ़कर 47 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहा है। अच्छा बाजरा 29 रुपये प्रति किलो में है। उनके मुताबिक यह दाम थोक के हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।