पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की आर-पार की लड़ाई, आरक्षण बचाने को प्रदेशभर में आंदोलन तेज
Lucknow News | पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन 42 जिलों में बिजली के निजीकरण से खत्म हो रहे 16000 आरक्षित पदों को बचाने के लिए 15 जुलाई को आगरा में आरक्षण बचाओ सम्मेलन करेगा। इस सम्मेलन में आंदोलन की घोषणा की जाएगी। एसोसिएशन पहले कानपुर और वाराणसी में भी ऐसे सम्मेलन कर चुका है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आंदोलन का समर्थन किया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। 42 जिलों की बिजली के निजीकरण से समाप्त हो रहे आरक्षण के 16,000 पदों को बचाने के लिए पावर आफिसर्स एसोसिएशन 15 जुलाई को आगरा में आरक्षण बचाओ सम्मेलन करेगा। जिसमें आरक्षण बचाने के लिए आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का ऐलान किया जाएगा। आरक्षण बचाने के लिए एसोसिएशन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
एसोसिएशन द्वारा आरक्षण बचाओ सम्मेलन का आयोजन कानपुर और वाराणसी में किया जा चुका है, आगरा में यह तीसरा सम्मेलन होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा व सचिव मनोज कुमार ने बताया है कि आरक्षण बचाने के लिए चलाए जाने वाले आंदोलन को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने अपना पूरा समर्थन दिया है।
आगरा के सम्मेलन में अहम प्रस्ताव पास किए जाएंगे। जिसके बाद व्यापक आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।