Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू, 18 जुलाई तक चलेगा जागरूकता अभियान

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:21 PM (IST)

    जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू हो गया है जो 18 जुलाई तक चलेगा। इसका उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त सेवाएं शगुन किट और परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी। सारथी वाहनों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मिशन निदेशक ने इसे सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    राज्य में 18 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में शुक्रवार को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू किया गया जो 18 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़े में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। थीम “मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क परिवार नियोजन सेवाएं व परामर्श के साथ ही नवविवाहित तथा युवा दंपतियों को शगुन किट दिए जाएंगे और परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। सारथी वाहन के माध्यम से जनजागरूकता और सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

    स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न अस्थाई एवं स्थाई गर्भनिरोधक साधन निशुल्क दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल ने इस पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए सभी डीएम व सीएमओ को निर्देश दिए हैं।

    मिशन निदेशक ने कहा है कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण नहीं, बल्कि महिलाओं की सेहत, बच्चों के पोषण और पूरे परिवार के भविष्य की नींव है।