Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: बेटी की हत्या करने वाले पिता की पुलिस ने ली रिमांड, होगी पूछताछ

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    लखनऊ की विज्ञानपुरी कॉलोनी में एक सौतेले पिता विकास ने अपनी 19 वर्षीय बेटी सिमरन राजपूत की चाकू मारकर हत्या कर दी। सिमरन अपनी मां रेखा की विकास से दूसरी शादी से नाखुश थी। एक विवाद के दौरान विकास ने सिमरन पर चाकू से हमला किया, जिसमें बीच-बचाव करने आई मां रेखा भी घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी विकास को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। महानगर की विज्ञानपुरी कालोनी में एक सौतेले पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी सिमरन राजपूत की चाकू से गोदकर हत्या के मामले पुलिस को कई अहम कड़ियां मिली है। 

    इसके लिए पुलिस आरोपित पिता विकास की रिमांड लेकर करेगी आगे की पूछताछ। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    डीसीपी ने बताया कि मृतका सिमरन के पिता जागेश राजपूत की वर्ष 2014 में मौत हो गई थी। वह पेशे से डॉक्टर थे। उसके बाद से सिमरन अपनी मां रेखा राजपूत के साथ विज्ञानपुरी कालोनी में रहकर एमिटी विश्वविद्यालय से बीसीए कर रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में सामने आया कि कोविड के दौरान रेखा इंटरनेट मीडिया पर मध्य प्रदेश के रीवा दिला निवासी विकास चंद्र पांडेय से मुलाकात हुई थी। इसके बाद रेखा ने विकास से शादी कर ली, लेकिन इस रिश्ते से सिमरन खुश नहीं थी। वह अक्सर विरोध करती थी, लेकिन मां की खुशी के लिए साथ में रहने के लिए मान गई थी। 

    शादी के बाद से सिमरन का सौतेले पिता विकास से विवाद होता था। सोमवार को भी सिमरन का विकास से विवाद हुआ तो मां बीच-बचाव करने लगी। इस दौरान विकास किचन में गया और दो चाकू लाया और सिमरन के गले में मार दी। वह चाकू गले में फंसकर टूट गई, तो दूसरी चाकू उसके पैर में मारी। 

    इस दौरान बीच-बचाव में चाकू मां रेखा के हाथ में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। 

    डीसीपी ने बताया कि घटना के दौरान ही पुलिस पहुंच गई। आरोपित भागता उससे पहले ही पकड़ लिया गया है। मां व बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner