Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 साल, 239 अपराधी खत्म! मेरठ बना 'एनकाउंटर कैपिटल', UP Police का जबरदस्त रिकॉर्ड सामने आया

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:34 PM (IST)

    लखनऊ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति जारी है। पिछले आठ वर्षों में 239 अपराधी पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए हैं जिनमें सबसे अधिक मेरठ जोन में मारे गए। पुलिस कार्रवाई पर सवाल भी उठे और जांच भी हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है जिसमें कई गिरफ्तार हुए और घायल भी हुए।

    Hero Image
    आठ वर्ष में ढेर हुए 239 अपराधी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत पुलिस कार्रवाई जारी है। कुख्यातों से निपटने के लिए पुलिस उनसे मुकाबला करने में पीछे नहीं रही है। मुजफ्फरनगर में माफिया मुख्तार अंसारी (अब मृत) गिरोह के सक्रिय सदस्य शाहरूख पठान व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ इसी कार्रवाई का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ वर्षाें में पुलिस मुठभेड़ में 239 अपराधी मार गए हैं। इनमें मेरठ जोन में सर्वाधिक 81 बदमाश ढेर हुए। पुलिस मुठभेड़ के कई मामलों को लेकर सवाल भी उठे और पुलिस को जांच का सामना भी करना पड़ा। कई मामलों में अभी जांच जारी है।

    विपक्षी दलों ने भी कई बार पुलिस कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास भी किया। आराेप-प्रत्यारोप के बीच प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का सिलसिला जारी है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सूचीबद्ध माफिया व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया था। 20 मार्च, 2017 से अब तक विभिन्न जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व पुलिस की कार्रवाई में 9,467 अपराधी घायल भी हुए हैं। 14,973 पुलिस मुठभेड़ में 30,694 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

    बदमाशों से मुकबले में अब तक 18 पुलिस अधिकारी व कर्मी बलिदान हुए। जबकि 1,711 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने इनामी बदमाशों के साथ ही तीन खालिस्तानी आतंकियों को भी पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया। इनमें हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म जैसी कई संगीन वारदात के आरोपित भी शामिल हैं।

    पुलिस कार्रवाई के आंकड़ों को देखें तो सर्वाधिक 4,247 मुठभेड़ भी मेरठ जोन में हुईं। इनमें 2,911 अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। जबकि बदमाशों की गोली से दो पुलिसकर्मी बलिदान हुए और 454 घायल।

    जोन/कमिश्नरेट पुलिस मुठभेड़ की संख्या मारे गए अपराधी घायल अपराधी
    आगरा 2,309 20 731
    प्रयागराज 517 10 271
    बरेली 1,986 15 921
    गोरखपुर 611 8 459
    कानपुर 669 11 357
    लखनऊ 799 15 651
    मेरठ 4,247 81 2,911
    वाराणसी 1,052 26 620
    लखनऊ कमिश्नरेट 130 11 101
    गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 1,060 9 1,180
    वाराणसी कमिश्नरेट 121 7 41
    कानपुर कमिश्नरेट 228 4 238
    आगरा कमिश्नरेट 431 7 218
    गाजियाबाद कमिश्नरेट 687 10 686
    प्रयागराज कमिश्नरेट 127 5 72