Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन जिलों में बच्चों की सेहत पर बड़ा खतरा! योगी सरकार ने लिया ये फैसला

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:26 PM (IST)

    यूपी में बाल देखरेख संस्थाओं में बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महिला कल्याण विभाग ने 12 फार्मासिस्टों की नियुक्ति की है। ये फार्मासिस्ट बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण और दवाओं की निगरानी करेंगे। राज्य में 131 बाल देखरेख संस्थाएं हैं जहाँ बच्चों को घर जैसा माहौल और सुविधाएँ मिलती हैं। इस पहल से बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।

    Hero Image
    बाल देखरेख संस्थानों में बच्चों के टीकाकरण को मिलेगी गति।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बाल देखरेख संस्थाओं में आवासित बच्चों की स्वास्थ्य जांच, नियमित टीकाकरण आदि के कार्यों को गति मिलेगी। हाल ही में चयनित 13 फार्मासिस्ट में 12 को महिला कल्याण विभाग ने इनकी जिलों में तैनाती कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निराश्रित व संकटग्रस्त बच्चों के लिए राज्य में 131 बाल देखरेख संस्थाएं संचालित है। इनमें बच्चों को घर जैसे वातावरण में आश्रय, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और कौशल प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है। प्रमुख सचिव महिला कल्याण लीना जौहरी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल को विभाग द्वारा नियुक्त किए गए 12 फार्मासिस्ट विभिन्न जिलों के राजकीय सम्प्रेक्षण गृह-राजकीय बालगृह में तैनात कर दिया गया है।

    इनमें लखनऊ में दो और वाराणसी, मेरठ, गाजीपुर, इटावा, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और मुरादाबाद में एक-एक फार्मासिस्ट की तैनाती हुई है।

    ये बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, नियमित टीकाकरण, आवश्यक औषधियों की खुराक निर्धारण और उनके सुरक्षित उपयोग की निगरानी करेंगे। इससे संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। वहीं एक फार्मासिस्ट का पुलिस सत्यापन पूरा न होने के कारण अभी तैनाती नहीं दी गई है।