Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी की नंबर प्लेट पर कलाकारी करवाने वाले सावधान! लगेगा मोटा जुर्माना, भूलकर भी न करें ये गलती

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 12:49 PM (IST)

    एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया था कि 15 फरवरी से सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी में होने पर भी पांच हजार के चालान की राशि तय की गई है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट हिंदी में है तो मंगलवार से पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। पूरे शहर में हिंदी नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर भी आपकी गाड़ी का पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। हालांकि इस अभियान में अभी कुछ नरमी बरती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर भी पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया था कि 15 फरवरी से सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी में (जैसे राज्य का नाम उत्तर प्रदेश और हिंदी के अंकों में नंबर प्लेट) होने पर भी पांच हजार के चालान की राशि तय की गई है।

    हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए वाहन चालक तत्काल आवेदन कर दें। इसके लिए विभाग की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए जिन वाहन चालकों ने आवेदन किया है उन्हें मौके पर रसीद दिखानी होगी। तब छूट मिल सकती है। अगले हफ्ते से सघन अभियान चलेगा।