UP News: निकांत जैन पर धोखाधड़ी और धमकी का एक और मुकदमा, जमीन को हड़पने व धमकाने का आरोप
सोलर पैनल कमीशन घोटाले में पहले से जेल में बंद निकान्त जैन की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। वजीरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज किया है। एसआईटी ने निकान्त जैन को आठ हजार करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट में कमीशनखोरी का मुख्य आरोपी बनाया है और चार्जशीट दाखिल की। उन पर जमीन हड़पने फर्जी बैनामा और धमकी देने के आरोप हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। सोलर पैनल कमीशन घोटाले में पहले से जेल में बंद निकान्त जैन की समस्याएं अब और बढ़ गई हैं। वजीरगंज पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का एक और मुकदमा दर्ज किया है। वहीं विशेष जांच दल (एसआइटी) ने आठ हजार करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट में कमीशनखोरी के मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें निकान्त जैन को मुख्य आरोपित बनाया गया है।
आलमनगर रोड स्थित हसनगंज बावली निवासी हसनरजा अब्बासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके नाम की छह बिसवा कृषि भूमि, जो खसरा संख्या 1333स के अंतर्गत ग्राम सरोसा भरोसा, तहसील सरोजनीनगर में स्थित है, उसे निकान्त जैन ने वर्ष 2017 में फर्जीवाड़े के जरिए हड़पने की कोशिश की थी। हसनरजा का कहना है कि उन्होंने उस भूमि को राजस्व अभिलेखों में धारा 143 के अंतर्गत आवासीय घोषित करवा लिया था और वह उसके वैध मालिक हैं।
तहरीर के अनुसार, निकान्त जैन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर न केवल पुरानी तिथि में फर्जी चेक के माध्यम से बैनामा करवाया, बल्कि उस जमीन को गिरवी रखकर इलाहाबाद बैंक, हुसैनगंज शाखा से 1.25 करोड़ रुपये का लोन भी लिया। लोन के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे।
हसनरजा ने यह भी आरोप लगाया कि मार्च 2025 के पहले सप्ताह में निकान्त जैन ने उन्हें कचहरी के पास रोका और धमकी दी कि यदि उन्होंने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डर के कारण उस समय शिकायत नहीं कर सके, लेकिन अब उन्होंने दस्तावेज़ों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।