UP Police में 57,121 नए आरक्षियों की ट्रेनिंग शुरू, इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पढ़ाई
लखनऊ में नवनियुक्त आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू होगा जिसके लिए 57121 आरक्षियों को केंद्र आवंटित किए गए हैं। प्रशिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से वीडियो दिखाए जाएंगे और 191 विशेष प्रशिक्षक तैनात किए गए हैं। 3568 अभ्यर्थी पहले प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए थे। प्रशिक्षण निदेशालय ने नए कानूनों पर ऑडियो-वीडियो तैयार किए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नवनियुक्ति आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू होगा। आरक्षियों को प्रशिक्षण केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। 10 प्रशिक्षण संस्थानों व 102 जिला व पीएसी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में में 57,121 आरक्षियों का प्रशिक्षण होगा।
प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के माध्यम से तैयार किए गए वीडियाे के माध्यम से भी अलग- अलग विषयों की जानकारी भी दी जाएगी। 191 विशेष प्रशिक्षक भी तैयार किए गए हैं। प्रशिक्षण केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है।
आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर हुई भर्ती के 3,568 सफल अभ्यर्थी जिलों में हुए प्रशिक्षण में शालिम नहीं हुए थे, जिन्हें आधारभूत प्रशिक्षण का मौका नहीं मिलेगा। आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित 56,676 आरक्षियों को आधारभूत प्रशिक्षण के लिए केंद्रों का आवंटन किया गया है।
इनमें 45,055 पुरुष व 11,621 महिला रिक्रूट शामिल हैं। वहीं मृतक आश्रित श्रेणी में भर्ती हुए 445 अभ्यर्थियों (284 पुरुष व 161 महिला) का भी आधारभूत प्रशिक्षण होगा।
कुल 57,121 आरक्षियों का नौ माह का आधारभूत प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण निदेशालय ने ट्रेनिंग में तीन नए कानूनों, फारेंसिक साइंस, साइबर क्राइम जैसे विषयों पर आधारित आडियो-वीडियो भी तैयार कराए हैं, जिससे आरक्षियों को अधिक सहजता से इनकी जानकारी दी जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।