UP Tubewell Connections for Farmers: कृषि फीडर से जोड़ेंगे हर नलकूप कनेक्शन, किसान होंगे लाभान्वित
किसानों को अब नए नलकूप कनेक्शन केवल कृषि फीडरों से मिलेंगे। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है। किसानों की सुविधा के लिए कृषि फीडर अलग किए गए हैं। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्ताओं से बिल सुधार कैंपों का लाभ उठाने की अपील की गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों को खेती के लिए नये नलकूप कनेक्शन सिर्फ कृषि फीडरों से ही मिलेंगे। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जांच करा लें कि राज्य में जो नलकूप कनेक्शन दिए गए हैं वह कृषि फीडरों से हैं या नहीं। यह हरहाल में सुनिश्चित किया जाए कि नलकूप कनेक्शन कृषि फीडर से हों।
डा. गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिजनेस प्लान के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। शक्ति भवन में आयोजित बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए कृषि फीडर अलग किए गए हैं। सिंचाई के लिए नलकूप कनेक्शन कृषि फीडर से होना ही किसानों के हित में है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
अध्यक्ष ने कहा कि बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की जाए। सभी कार्यों का मुख्यालय स्तर पर एस्टीमेट चेक किया जाए। छोटे-छोटे सामानों की भी उपयोगिता और कीमतें चेक की जाएं। इसमें कहीं से कोई लापरवाही सामने आइ तो संबंधित के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हों इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह प्रदेश में चल रहे बिल सुधार कैंपों का लाभ लेकर गलत विद्युत बिल को ठीक करा लें और बकाया बिल जमा कर दें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिल सुधार महाभियान चलाया जा रहा है। अभियान शनिवार तक चलेगा।
अभियान में उपभोक्ताओं के गलत बिल को ठीक करने, नये कनेक्शन, विद्युत भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन आदि दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।