Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के स्कूलों में अब हर मिनट होगा कीमती! नया टाइम-टेबल लागू, पालन न करने पर सजा तय

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:22 PM (IST)

    लखनऊ के परिषदीय स्कूलों के लिए नई समय-सारिणी जारी की गई है जिसे प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसके तहत प्रार्थना सभा से लेकर मध्याह्न भोजन तक का समय निर्धारित किया गया है। कक्षाओं का समय 40 मिनट का होगा और शिक्षकों को शिक्षण सामग्री का उपयोग करना अनिवार्य होगा। समय-सारिणी का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    परिषदीय स्कूलों में तय समय सारिणी से कराएं पढ़ाई।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल एक तय समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगे। ‘समग्र शिक्षा’ अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं कि प्रत्येक विद्यालय में पढ़ाई, गतिविधियों और मध्याह्न भोजन समेत हर कार्य तय समय पर हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया टाइम-टेबल प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। हर दिन की शुरुआत 15 मिनट की प्रार्थना सभा से होगी। इसमें योग, उपस्थिति गणना और अनुशासन पर फोकस किया जाएगा। साथ ही समाचार का वाचन भी होगा।

    अभी तक स्कूल समय सारिणी का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे थे। मिड डे मील में पूरा समय लगता था। निर्देश के मुताबिक हर कक्षा की एक पीरियड (कालांश) अब 40 मिनट की होगी। हर पीरियड की शुरुआत में पिछली कक्षा की पुनरावृत्ति, फिर पाठ पढ़ाना और अंत में संक्षेप में दोहराव जरूरी होगा। यह सुनिश्चित करना प्रधानाध्यापक या इंचार्ज की जिम्मेदारी होगी।

    मिड-डे मील के लिए 30 मिनट निर्धारित किए गए हैं। बच्चों को बिठाना, भोजन वितरित करना और दोबारा कक्षा में लौटाना इसी में शामिल है। प्रधानाध्यापक स्कूल में मौजूद शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए कक्षाएं और विषय बांटेंगे। मासिक पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करना होगा।

    इसके लिए दैनिक और साप्ताहिक शिक्षण योजनाओं को लागू किया जाएगा। विभाग की ओर से दी गई टीएलएम, चार्ट, कार्य पुस्तिकाएं और शिक्षण किट्स का रोजाना उपयोग करना होगा। हर स्कूल में टाइम-टेबल नोटिस बोर्ड पर लगाना अनिवार्य होगा। इससे अभिभावकों और निरीक्षण करने वालों को स्कूल की व्यवस्था साफ-साफ दिखेगी। समय-सारिणी का पालन न करने पर कार्रवाई भी हो सकती है।

    प्रेरणा पोर्टल पर टाइम टेबल के साथ यूजर मैनुअल भी अपलोड किया गया है। सभी स्कूलों को इसे एक सप्ताह के भीतर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नई समय- सारिणी और शिक्षकों को दायित्व तय होने से शिक्षक बच्चों को और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करा सकेंगे।