Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में सिंचाई विभाग के माइन पर बनेगी दो लेन सड़क, इन चार प्रमुख मार्गों पर यातायात होगा सुगम

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:08 PM (IST)

    लखनऊ में सिंचाई विभाग की अनुपयोगी माइनर की जगह दो लेन की सड़क बनेगी। यह सड़क अयोध्या रोड देवा रोड कुर्सी रोड व सीतापुर रोड को जोड़ेगी जिससे ट्रैफिक कम होगा। बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला के प्रयासों से सिंचाई विभाग और एलडीए से एनओसी मिल चुकी है। जल्द ही मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं। सड़क बनने से जमीनों के दामों में उछाल आएगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    Hero Image
    सिंचाई विभाग के माइन पर बनेगी दो लेन सड़क, तीन लाख आबादी को मिलेगी राहत।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सिंचाई विभाग के प्रयोग में न आने वाली माइनर के स्थान पर दो लेन की सड़क एक बड़ी आबादी को राहत देने जा रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग को अभी सिंचाई विभाग से जमीन नहीं मिली है और यह कागजी कार्रवाई अभी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन मिलते ही अयोध्या रोड से हरदासी खेड़ा होते हुए तकरोही रोड संजीवनी का काम करेगी। वर्तमान में यह कच्चा रास्ता है और लोग दो पहिया वाहन से ही निकल पाते हैं। बरसात में यह जलभराव हो जाता है।

    रोड बनने के बाद यह मार्ग अयोध्या रोड, देवा रोड, कुर्सी रोड व सीतापुर रोड को जोड़ने वाला एक सुगम बाईपास होगा। अभी मुंशी पुलिया से पूरा ट्रैफिक पालीटेक्निक रोड होते हुए अयोध्या रोड पर आता है। करीब चालीस प्रतिशत ट्रैफिक कम हो जाएगा।

    बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला इस रोड को बनवाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रयास कर रहे हैं और काफी हद तक सिंचाई विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण से कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। विधायक के मुताबिक सिंचाई विभाग और एलडीए से एनओसी मिल चुकी है। जल्द ही मुख्यमंत्री इस रोड की घोषणा कर सकते हैं।

    लोक निर्माण विभाग के मुताबिक उक्त मार्ग पर सिंचाई विभाग की अनुपयोगी माइनर है। वर्तमान में यहा कच्चा मार्ग है, जो कभी माइनर हुआ करता था। यह चिनहट रजवाहा, नौबस्ता माइनर एवं बस्तौती माइनर है।

    इन तीनों माइनर की जमीन करीब 9.119 हेक्टेअर है। जिसे निष्प्रयोजित घोषित करते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए नि:शुल्क हस्तांतरित करने की सिफारिश की गई है। शासन से प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को लिखे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यहां की पानी निकासी के लिए नगर निगम द्वारा अतिरिक्त जल निकासी के लिए आवश्यक तकनीकी प्रबंध किया जाए।

    वहीं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि जमीन अभी लोक निर्माण विभाग को नहीं मिली है। यह प्रकिया में है। जमीन मिलते ही आगे की प्रकिया की जाएगी। अभियंताओं ने स्वीकारा कि भविष्य में यहां लोक निर्माण विभाग को रोड बनानी है।

    अयोध्या रोड, देवा रोड, कुर्सी रोड व सीतापुर रोड जाने वालों को राहत

    इस माइनर के स्थान पर सड़क मार्ग बन जाने पर अयोध्या रोड, देवा रोड, कुर्सी रोड व सीतापुर रोड जाने वाले लोगों को अयोध्या रोड के मुख्य मार्ग पर आने की जरूरत ही नहीं।

    सीतापुर रोड से आने वाला व्यक्ति अमराई गांव होते हुए सीधे देवा रोड पर निकल जाएगा। कुल मिलाकर चारों रोड की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। भविष्य में इस रोड का चौड़ीकरण दस सालों में करने की आवश्यकता पड़ सकती है।

    जमीनों के दामों में आएगा कई गुना उछाल

    स्थानीय लोगों के मुताबिक विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला द्वारा जिस रोड का प्रयास किया जा रहा है, इस रोड के दोनों तरफ प्लाटिंग हो गई है। कई स्थानों पर सैकड़ों घर बन गए हैं।

    डामर रोड बनते ही यहां जमीन के दाम जो पंद्रह सौ से दो सौ रुपये प्रति वर्ग फीट हैं इनमें उछाल आना तय है। रो हाउसिंग के साथ ही निजी बिल्डर अपनी योजनाएं लाएंगे। इससे यह क्षेत्र भी चमक जाएगा।

    ऐसे समझिए कैसे पहुंचेंगे मंजिल तक 

    अगर आप तकरोही रोड के आसपास रहते हैं और देवा रोड जाना है। इसके लिए आपको तकरोही से हरदासी खेड़ा, बाबा अस्पताल होते हुए देवा रोड से एक किमी. आगे रिलायंस पेट्रोल पंप तक पहुंचना होगा। यह दूरी करीब साढ़े सात से आठ किमी. की होगी।

    अगर देवा रोड से बाएं हाथ पर साढ़े चार किमी. जाते हैं तो आउटर रिंग रोड पर पहुंच जाएंगे और आउटर रिंग रोड के जरिए कुर्सी रोड, सीतापुर रोड सहित हरदोई, रायबरेली, कानपुर रोड, सुलतानपुर रोड व रायबरेली रोड से कनेक्ट हो जाएंगे।