UP Corona Cases: लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक इतने मरीज Covid Positive पाए गए
लखनऊ में कोविड संक्रमण के मामलों में फिर वृद्धि देखी गई है। रविवार को एक और व्यक्ति के संक्रमित होने से कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। डॉक्टरों ने लक्षण दिखने पर सतर्क रहने जांच कराने और डॉक्टर की सलाह से दवा लेने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कोविड का एक और मरीज संक्रमित पाया गया है। अब तक कुल चार मरीज पाजिटिव हो गए हैं, लेकिन इन सभी की हालत ठीक है। किसी मरीज को गंभीर लक्षण नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।