लखनऊ सहित यूपी के 9 जिलों के अस्पतालों में बदले गए सीएमएस, शासन से जारी हुए आदेश
उत्तर प्रदेश शासन ने लखनऊ बाराबंकी अंबेडकर नगर समेत नौ जिलों के अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) की तैनाती की है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद लखनऊ के वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय के सीएमएस बनाए गए हैं। अन्य जिलों में भी वरिष्ठ चिकित्सकों को सीएमएस के पद पर नियुक्त किया गया है। इन सभी चिकित्सकों को उनके वर्तमान अस्पतालों में ही पदोन्नत किया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकर नगर सहित नौ जिलों के अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) की तैनाती की है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद को वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ का सीएमएस बनाया गया है।
डॉ. अजय कुमार सिन्हा 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय गौसपुर बाराबंकी, डॉ. पीएन यादव, जिला संयुक्त चिकित्सालय अंबेडकर नगर, डॉ. मंजू सचान को एएचएम डफरिन चिकित्सालय कानपुर नगर, डॉ. नीरज अग्रवाल को जिला चिकित्सालय मथुरा, डॉ. राजपाल सिंह को जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती, डॉ. एके द्विवेदी जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज, डॉ. पारतोष शुक्ला को जिला चिकित्सालय इटावा, डॉ. राम राज को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही का सीएमएस बनाया गया है। सीएमएस के पद पर तैनात किए गए सभी चिकित्सक उन्हीं अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।