Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Building Bylaws 2025: 17 साल पुराने कानून खत्म; जानिए नई बिल्डिंग बायलॉज में क्या है खास?

    लखनऊ में भवन निर्माण के लिए नई उपविधियां जारी की गई हैं जो 2025 तक लागू रहेंगी। प्रमुख सचिव ने अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं जिससे 17 वर्ष पुरानी उपविधियां समाप्त हो गई हैं। कैबिनेट से मंजूरी के बाद आवास विभाग ने शासनादेश जारी किया है जिससे आवासीय भवनों में मिश्रित उपयोग की छूट मिलेगी। नई उपविधि वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    By Ajay Jaiswal Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    अब कराएं ज्यादा निर्माण, मिश्रित उपयोग का उठाएं फायदा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शहरों में भवन निर्माण के लिए नए सिरे से तैयार की गई उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधियों तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन्स-2025 को लागू करने संबंधी शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया। आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव पी गुरूप्रसाद ने

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के आवास आयुक्त और सभी विकास प्राधिकरणों से संबंधी उपविधियों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही 17 वर्ष पुरानी भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008, शमन उपविधि-2009 और उससे संबंधी 20 शासनादेश का अस्तित्व समाप्त हो गया है।

    शासनादेश जारी होने के बाद भी नई उपविधियों के प्रभावी होने में कुछ समय लग सकता है क्योंकि भवन निर्माण के मानचित्र स्वीकृत करने संबंधी साफ्टवेयर में अभी बदलाव होना है।

    भवन बनाने वालों को पहले से कहीं ज्यादा निर्माण और चौड़ी सड़क किनारे स्थित आवासीय भवनों के मिश्रित उपयोग की अनुमति सहित तमाम सहूलियतें देने वाली बहुप्रतीक्षित भवन उपविधि को कैबिनेट से गुरुवार को हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को आवास विभाग ने संबंधित शासनादेश भी जारी कर दिया।

    सभी प्राधिकरणों व परिषद को शासनादेश के साथ ही 325 पेज की नई उपविधि भी ई-मेल के जरिए भेजा गया है। संबंधित उपविधि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

    गौरतलब है कि नई उपविधि के माध्यम से पहली बार वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार 10 लाख तक आबादी वाले नगरों में 18 मीटर व उससे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में 24 मीटर रोड किनारे स्थित भवनों के मिश्रित उपयोग(मिक्स्ड यूज) की छूट दी गई है। इससे आवासीय भवन में दुकान या कार्यालय आदि भी खोले जा सकेंगे।