यूपी में मां-बेटी को बदनाम करने की घिनौनी साजिश, फर्जी आईडी से रिश्तेदारों को भेजे अश्लील मैसेज
लखनऊ के आशियाना में एक महिला और उसकी विवाहित बेटी को फर्जी आईडी से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। रिश्तेदारों को अश्लील तस्वीरें भेजने का भी आरोप है। परेशान मां-बेटी ने आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। महिला के अनुसार उन्हें कई दिनों से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज आ रहे थे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। आशियाना निवासी महिला और उसकी शादीशुदा बेटी को फर्जी आइडी से लगातार अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं। दोनों को बदनाम करने की साजिश रची गई है। इसी के तहत रिश्तेदारों और करीबियों को दोनों के संबंध में अश्लील मैसेज और फोटो भेजे जा रहे हैं।
यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। परेशान मां-बेटी ने शनिवार को आशियाना थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश में टीम लगा दी है।
कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी में रहने वाली महिला के मुताबिक काफी दिनों से फर्जी आइडी पर बनाए गये इंस्टाग्राम से उनके पास अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। काल कर लगातार अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। महिला ने जब आइडी ब्लाक कर फोन उठाना बंद किया, तो पंजाब में रहने वाली उसकी शादीशुदा बेटी को फेक आइडी से अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। उसे भी काल कर भी परेशान किया जाने लगा।
बेटी ने भी मां के कहने पर फोन उठाना बंद कर दिया। आइडी ब्लाक कर दिया। इसके बाद आरोपितों के कारनाम नहीं रूके। वह बेटी के ससुराल वालों और महिला के करीबी रिश्तेदारों को उनके बारे में अश्लील मैसेज और फोटो भेजना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है उनको और बेटी को बदनाम करने की साजिश है। इसके कारण दोनों काफी दिनों से मानसिक तनाव में है। करीबी परिचितों से इस संबंध में जानकारी दी तो पुलिस में शिकायत करने की बात कही। शनिवार को आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। वहीं पुलिस मोबाइल नंबर व इंस्टाग्राम आइडी के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।