UP में पौधरोपण महाभियान 9 जुलाई को, मंत्री से लेकर अफसर तक उठाएंगे फावड़ा! आपके जिले में कौन आएगा?
Uttar Pradesh Plantation on 9 July | प्रदेश में पौधारोपण महाभियान की तैयारी जोरों पर है। केशव प्रसाद मौर्य मेरठ और ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधारोपण करेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर में रहेंगे। स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर और बेबी रानी मौर्य अलीगढ़ में पौधारोपण करेंगी। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिलों का नोडल अफसर बनाया गया है जो तैयारियों का जायजा लेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केशव प्रसाद मौर्य मेरठ व ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधारोपण करेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर, सूर्यप्रताप शाही अयोध्या, स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर, बेबीरानी मौर्य अलीगढ़, चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा, जयवीर सिंह मैनपुरी में रहेंगे।
धर्मपाल सिंह बरेली, नंदगोपाल गुप्ता ''नंदी'' प्रयागराज, अनिल राजभर आजमगढ़, राकेश सचान कानपुर देहात, एके शर्मा जौनपुर में पौधा लगाएंगे। योगेंद्र उपाध्याय आगरा, आशीष पटेल मीरजापुर, डा. संजय निषाद अंबेडकरनगर, ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर, दारा सिंह चौहान देवरिया, सुनील कुमार शर्मा गाजियाबाद और अनिल कुमार बिजनौर में पौधा रोपेंगे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल कानपुर नगर, कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, रविंद्र जायसवाल वाराणसी, संदीप सिंह एटा, गुलाब देवी संभल, गिरीश यादव प्रतापगढ़, धर्मवीर प्रजापति झांसी, असीम अरुण कन्नौज, जेपीएस राठौर मुरादाबाद, दयाशंकर सिंह बलिया, नरेन्द्र कश्यप हापुड़, दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली, दयाशंकर मिश्र दयालु चंदौली में पौधारोपण महाभियान का हिस्सा बनेंगे। राज्यमंत्रियों को भी अलग-अलग जिले आवंटित किए गए हैं।
इसी प्रकार वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को जिलों का नोडल अफसर बनाया गया है। यह मंगलवार सुबह ही पहुंचकर यहां की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज प्रयागराज, पेयजल मिशन ग्रामीण के प्रबंध निदेशक डा. राजशेखर वाराणसी, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद जौनपुर, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की सचिव डा. पिंकी जोवेल मीरजापुर, सिंचाई विभाग के सचिव जीएस नवीन आजमगढ़, खेल सचिव सुहास एलवाई गोरखपुर, स्कूल शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा गोंडा, प्रमुख सचिव सिंचाई व जल संसाधन अनिल गर्ग अयोध्या, सचिव बेसिक शिक्षा सारिका मोहन बाराबंकी, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा लखनऊ, आवास आयुक्त बलकार सिंह मेरठ, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात गााजियाबाद, प्रमुख सचिव पर्यटन-संस्कृति मुकेश मेश्राम नोएडा के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा सभी विभागों से वन विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।