Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Police: जिंदगी खत्म करने जा रही थी लड़की, तभी आठ मिनट में ही पहुंच गई पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:50 PM (IST)

    रायबरेली में मेटा और पुलिस की तत्परता से एक छात्रा की जान बचाई गई। छात्रा ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था जिसकी सूचना मेटा ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रा के घर पहुंचकर उसे आत्महत्या करने से रोका। छात्रा पढ़ाई जारी रखना चाहती थी जबकि परिवार वाले उसकी शादी करना चाहते थे जिसके कारण वह अवसाद में थी।

    Hero Image
    मेटा के अलर्ट पर आठ मिनट में पहुंची पुलिस, बची छात्रा की जान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रायबरेली में मेटा और पुलिस की सतर्कता ने आत्महत्या करने जा रही 21 वर्षीय छात्रा को समय रहते सुरक्षित बचा लिया। छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी। मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय में दी। इसके बाद रायबरेली पुलिस को अलर्ट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने छात्रा के घर पहुंचकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह के मुताबिक देवानंदपुर नई बस्ती गांव की रहने वाली स्नातक छात्रा ने 16 जून की शाम 7:42 बजे इंस्टाग्राम पर एक कैप्सूल और सुसाइड नोट की फोटो पोस्ट की।

    सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा अलविदा, सारी मम्मी पापा। इंस्टाग्राम ने इस पर तत्काल मेटा हेडक्वार्टर में नोटिफिकेशन भेजा। मेटा हेडक्वार्टर से इसका अलर्ट यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल को भेजा गया। इसकी जानकारी डीजीपी राजीव कृष्ण को भी दी गई।

    डीजीपी ने तत्काल रायबरेली पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। रायबरेली की पुलिस ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद महज आठ मिनट में लोकेशन और मोबाइल नंबर ट्रेस कर मिल एरिया पुलिस छात्रा के घर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को काफी देर समझाया और परिवार से भी बातचीत की।

    इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा अवसाद में थी। छात्रा के मुताबिक, वह पढ़ाई जारी रखने की इच्छुक है, लेकिन परिवारजन शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया था। हालांकि, पुलिस के समझाने पर छात्रा और उसके परिवारजन ने शांतिपूर्वक बातचीत के बाद ही निर्णय लेने की बात कही है।