Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow: मतांतरण कराकर पहले बड़ी बहन से किया निकाह, अब छोटी पर बना रहा दबाव; चौकी प्रभारी ने पीड़िता को टरकाया

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 29 May 2023 10:19 PM (IST)

    दुबग्गा में रहने वाली एक युवती को डरा धमकाकर पहले नजमी नाम के युवक ने मतांतरण कराकर निकाह कर लिया। अब उसकी छोटी बहन को धमकाकर मतातंरण और निकाह का दबाव बना रहा है। धमकी से डरे सहमे परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने उन्हें टरका दिया।

    Hero Image
    डरे सहमे परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने उन्हें टरका दिया।

    काकोरी, जागरण टीम: दुबग्गा इलाके में रहने वाली एक युवती को डरा धमकाकर पहले नजमी नाम के युवक ने मतांतरण कराकर निकाह कर लिया। अब उसकी छोटी बहन को धमकाकर मतातंरण और निकाह का दबाव बना रहा है। धमकी से डरे सहमे परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने उन्हें टरका दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों से शिकायत की तो चौकी प्रभारी ने तहरीर ली और मामले की जांच का हवाला देते हुए फिर टाल दिया। इस पर किशोरी और उसकी मां ने मामले में लापरवाही बरत रहे दारोगा के खिलाफ एक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। 

    2017 में मतांतरण कराकर निकाह किया

    किशोरी की मां के मुताबिक, नजमी ने उनकी बड़ी बेटी को बरगला कर और धमकाकर वर्ष 2017 में मतांतरण कराकर निकाह कर लिया था। अब उसकी नियत छोटी बेटी पर खराब है। वह छोटी बेटी पर मतांतरण और निकाह का दबाव बना रहा है। विरोध पर उसने बेटी के साथ दुष्कर्म करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी से बेटी डरी सहमी है। 

    चौकी प्रभारी ने टरकाया

    पीड़िता के मुताबिक, वह शिकायत लेकर अंधे की चौकी पर तैनात दारोगा धर्मेंद्र सिंह के पास पहुंची। चौकी प्रभारी धमेंद्र ने टरका दिया। इसके बाद मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाला। इसके बाद तहरीर ली गई और पुलिस ने जांच का हवाला दिया। ्र

    इन्होंने कहा...

    इंस्पेक्टर दुबग्गा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की बड़ी बेटी से जब नजमी ने शादी की तो मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद दोनों ने बालिग होने का प्रमाण दिया तो मामले में एफआर लग गई। बीती जनवरी में दोनों पक्षों में रिक्शे को लेकर विवाद हुआ था। नजमी का शांति भंग में चालान हुआ। दोनों पक्षों में अभी भी विवाद है। महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।