Lucknow News: शराब के नशे में शख्स ने बेटियों के सामने ईंट से कूचकर की पत्नी की हत्या, फरार
लखनऊ के माल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। घटना के समय दोनों बेटियां मौजूद थीं। बच्चियों के शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और सीमा को अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जागरण टीम, लखनऊ। माल के बाजार गांव में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी दो बेटियों के सामने 25 वर्षीय पत्नी सीमा की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। बच्चियों ने शोर मचाया तो आरोपित मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
बाजार गांव निवासी रवि रावत की शादी उन्नाव के असोहा निवासी सीमा रावत से हुई थी। रवि पत्नी सीमा, छह वर्षीय बेटी पायल और चार वर्षीय बेटी पलक के साथ चंडीगढ़ में मजदूरी करता था। कुछ ही दिन पहले वह चंडीगढ़ से गांव लौटा था। जबकि सीमा के परिवार के अन्य लोग मजदूरी के लिए चंडीगढ़ में ही हैं। शनिवार की रात वह शराब पीकर घर आया था।
इसके बाद पत्नी से विवाद हुआ और उसने पास में ही पड़ी एक ईंट उठाकर पत्नी के सिर पर मार दी। इससे पत्नी के सिर में चोट आई और वह दर्द से चीखने लगी। इसके बाद रवि ने एक के बाद एक उसके सिर पर कई वार कर दिए। सीमा अचेत होकर मौके पर ही गिर गई। यह पूरी घटना रवि ने दोनों बेटियों के सामने ही की यह देख दोनों बेटियां रोने लगी। घर में तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे।
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गया। इसके बाद पड़ोसियों ने सीमा को सीएचसी भेजा जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि आरोपित की तलाश में टीम गठित कर दबिश शुरू की गई है।
दहशत में बेटियां: पिता के द्वारा की गई इस जघन्य घटना से छह वर्षीय पायल दहशत में है। घटना के बाद से वह किसी से बात नहीं कर पा रही है। हर बार सिर्फ रो रही है। जबकि छोटी बेटी पलक भी गुमसुम है। माल पुलिस ने चंडीगढ़ में मृतका के परिवारजन को भी सूचना दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।