Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:29 AM (IST)
लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई। विजय खेड़ा पूर्व में एक दामाद ने अपनी सास और ससुर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। Lucknow News में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आलमबाग के विजय खेड़ा पूर्व में बुधवार की देर रात दामाद ने ससुर और सास की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विजयखेड़ा पूर्व में 80 वर्षीय अनंतराम 75 वर्षीय पत्नी आशादेवी के साथ रहते थे। करीब नौ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी निशातगंज निवासी जगदीप सिंह से की थी। कुछ दिनों से उनकी बेटी की जगदीप से अनबन चल रही थी। बुधवार की रात करीब नौ बजे जगदीप ससुराल गया और पूनम से घर चलने की बात कही। पूनम ने जाने से मना कर दिया।
इसी बीच अनंतराम की जगदीप से कहासुनी हो गई। इस पर जगदीप ने चाकू निकाला और ससुर के गले पर वार कर दिए। अनंतराम लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े। आशा बचाने आईं तो जगदीप ने उन पर भी हमला कर दिया। किरायेदार बचाने दौड़े। हल्ला सुनकर पड़ोसी भी एकत्रित हो गए और उन्होंने जगदीप को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। आलमबाग पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।