Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:38 PM (IST)
लखनऊ के त्रिवेणीनगर में बाबूलाल कश्यप नामक एक मजदूर की हत्या कर दी गई। अलीगंज पुलिस ने आरोपी भांजे अनुज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। अनुज ने बाबूलाल की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने अनुज द्वारा एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ किए गए दुष्कर्म की शिकायत पुलिस में की थी जिसके कारण अनुज को जेल जाना पड़ा था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। त्रिवेणीनगर-तीन स्थित शिवलोक कालोनी में बुधवार देर रात बाबूलाल कश्यप की हत्या के मामले में अलीगंज पुलिस ने आरोपित भांजे अनुज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू, लोहे की पाइप और स्कूटी बरामद की है। आरोपित ने मजदूर की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने अपनी नाबालिग रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म किया था और मजदूर ने इसकी शिकायत की थी, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सीतापुर के अटरिया स्थित बिरसिंहपुर निवासी बाबूलाल कश्यप अलीगंज के शिवलोक इलाके में किराये पर रहकर मजदूरी करता था। बुधवार को उसकी पत्नी और बच्चे एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे। देर रात जब वे घर लौटे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला।
बच्चे ने दरवाजे के नीचे से झांककर देखा तो बाबूलाल खून से लथपथ पड़े हुए थे। पत्नी और बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक व्यक्ति घर से भागता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने फुटेज बाबूलाल की पत्नी को दिखाई, तो उन्होंने आरोपित की पहचान अपने रिश्ते के भांजे अनुज कश्यप के रूप में की। पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने अनुज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि अनुज स्कूटी से भाग रहा है। पुलिस ने उसे मदेयगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनुज के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू, लोहे की पाइप और स्कूटी भी बरामद की है। 15 दिन पहले जेल से छूटा था आरोपित: बाबूलाल की पत्नी ने बताया कि आरोपित अनुज कश्यप ने 2024 में उनकी एक नाबालिग रिश्तेदार को भगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 15 दिन पहले ही अनुज जेल से जमानत पर बाहर आया था और उसे लगता था कि बाबूलाल की वजह से ही उसे जेल जाना पड़ा था। इसी रंजिश में अनुज ने बाबूलाल की हत्या कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।