Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर की तरह एलडीए विजिलेंस जांच के अभिलेख दबाए, विजिलेंस अनुभाग को नहीं भेजा जा रहा ब्योरा
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ट्रांसपोर्ट नगर की तरह विजिलेंस जांच के अभिलेख दबा रहा है। अनुभाग अधिकारी अनवर अब्बास की जांच में सेवा अभिलेख और नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज नहीं भेजे जा रहे हैं। शासन ने इस पर नाराजगी जताई है। पहले भी एलडीए पर अभिलेख दबाने के आरोप लगे हैं। जांच में असहयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर में सात सितंबर 2024 को व्यावसायिक कांप्लेक्स सी-54 ढहने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भवन की ड्राइंग सहित अन्य दस्तावेज जांच टीमों को नहीं सौंपा था।
ऐसे ही अब एलडीए के अनुभाग अधिकारी अनवर अब्बास की विजिलेंस जांच में भी दस्तावेज देने में आनाकानी की जा रही है। शासन ने तत्काल सेवा अभिलेख व नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज मांगा है।
शासन के उप सचिव अमिताभ की ओर से 29 अगस्त को जारी पत्र में लिखा है कि 12 जून व दो अगस्त को भी पत्र भेजे थे, लेकिन अब तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
एलडीए ने विजिलेंस अनुभाग को सेवा विवरण का ब्योरा भेजा और न ही अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। अब जांच में असहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
एलडीए में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले राज्य उपभोक्ता आयोग के मामलों में भी जानकारी नहीं दी जा रही थी। कई बार यह जवाब दिया गया कि पत्रावली खो गई है।
कुछ माह पहले ई-ऑक्शन कराने से पहले एलडीए ने विभिन्न संपत्तियों का ब्योरा समाचारपत्रों में प्रकाशित कराकर पूछा कि लोगों के पास यदि संपत्ति का मालिकाना हक हो ताे कार्यालय आकर दिखाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।