बैंक ऑक्शन में महिला ने 1.15 करोड़ में खरीदा भूखंड, LDA ने ढहा दिया घर; कहा- जमीन थी ही नहीं
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में एलडीए की कथित लापरवाही से एक महिला का घर तोड़ दिया गया। महिला ने बैंक नीलामी में भूखंड खरीदा था। एलडीए का कहना है कि ले-आउट परिवर्तन में गलती से भूखंड मिसिंग दर्ज हो गया था। अब महिला को फ्लैट लेने या धनराशि वापस लेने का प्रस्ताव दिया गया है। नागरिक सुविधा दिवस में यह मामला छाया रहा।

ये शिकायतें भी आईं केस एक
केस दो-
केस तीन -
केस चार :
केस पांच :
केस छह :
केस सात :
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।