31 जुलाई तक नहीं मिला KCC तो छूट जाएगा फायदा, कृषि मंत्री ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश
Lucknow News | लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 31 जुलाई तक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैंकों को केसीसी वितरण में तेजी लाने और मीडिया के माध्यम से प्रचार करने को कहा। मंत्री ने बीमा कंपनियों को तहसील स्तर पर कार्यालय खोलने के भी निर्देश दिए।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने के लिए 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैंकों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। मंत्री ने लीड बैंक और अन्य सभी संबंधित बैंकों द्वारा केसीसी वितरण में ढिलाई पर नाराजगी भी जताई।
कृषि मंत्री ने मंगलवार को विधानभवन में बैकाें व कृषि बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ केसीसी को लेकर बैठक की। मंत्री ने कहा कि सभी बैंक अभियान में युद्ध स्तर पर कार्य करके जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ पहुंचाएं। इसके लिए मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
सभी बैंक प्रतिनिधियों से उनके बैंकों द्वारा अब तक किए गए केसीसी ऋण वितरण की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। संबंधित अधिकारियों को बैंक प्रतिनिधियों की ओर से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बीमा कंपनियों द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यालय न खोले जाने और किसानों के प्रति उदासीन रवैये पर भी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि बीमा कंपनियां जल्द तहसील स्तर पर कार्यालय खोलकर किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएं।
बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, सचिव कृषि इंद्र विक्रम सिंह व टीके शिबू, कृषि निदेशक डा. पंकज कुमार त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।