Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मिलेगा बढ़ावा, इन्वेस्टर्स सम्मेलन की तैयारी

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:04 PM (IST)

    इन्वेस्ट यूपी लखनऊ में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें बड़ी कंपनियों और किसानों को बुलाया जाएगा। सरकार खाद्य प्रसंस्करण नीति-2023 के तहत निवेशकों को कई सुविधाएँ दे रही है लेकिन निवेश उम्मीद के अनुसार नहीं आ रहा है। इसलिए इन्वेस्ट यूपी योजनाओं का प्रचार कर रहा है और किसानों को इस उद्योग से जोड़ने की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image
    खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए होगा सम्मेलन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट यूपी लखनऊ में निवेशकों का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। सम्मेलन में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग से जुड़ी बड़ी कंपनियों के अलावा प्रगतिशील किसानों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन के लिए इन्वेस्ट यूपी ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए राज्य सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत निवेशकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इसके बाद भी इस क्षेत्र में उम्मीद के अनुसार निवेश नहीं आ रहा है।

    नतीजतन इन्वेस्ट यूपी ने इस क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार भी शुरू कर दिया है।

    साथ ही निवेशकों के साथ संपर्क साध कर उन्हें नीति के बारे में जानकारी दी जा रही है और किसानों की आय बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों के क्लस्टर बनाकर उन्हें इस उद्योग से जोड़ने की भी तैयारी की जा रही है।

    सरकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को लेकर संयंत्र, मशीनरी व अन्य कार्यों पर किए गए व्यय पर अधिकतम पांच करोड़ रुपये का अनुदान दे रही है। नेपाल, बांग्लादेश व भूटान को छोड़कर अन्य देशों में खाद्य उत्पादों के निर्यात पर परिवहन अनुदान के रूप में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

    इस क्षेत्र में ईकाई की स्थापना के लिए भूमि क्रय पर स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत तक की छूट का प्रविधान किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में प्रसंस्करण के लिए अन्य राज्यों से कृषि उपज को खरीदने पर मंडी शुल्क व सेस में छूट दी जा रही है। इसी प्रकार महिला उद्यमियों को विद्युत आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा परियोजना पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिए जाने का प्रविधान नीति में किया गया है।