Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जिले में उद्योगों की बिछेगी नई नींव, Invest UP ने दिए 180-180 प्रोजेक्ट्स लागू करने के टारगेट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:09 PM (IST)

    इन्वेस्ट यूपी ने उद्यमी मित्रों और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकों को 180-180 औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए उन्हें भूमि उपलब्धता और अनापत्ति प्रमाण पत्र में निवेशकों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण को परियोजनाओं को सफल बनाने में मददगार बताया और जीबीसी व जीआईएस के लिए समयबद्ध प्रगति पर जोर दिया।

    Hero Image
    उद्यमी मित्रों व डीआइसी को इन्वेस्ट यूपी ने दिया लक्ष्य।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी ने प्रत्येक उद्यमी मित्र व जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) के महाप्रबंधकों को 180-180 औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य दिया है। उद्यमी मित्रों व डीआइसी के महाप्रबंधकों को औद्योगिक निवेश के लिए भूमि की उपलब्धता, विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) व अन्य जरूरी सहयोग निवेशकों को देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संदर्भ में इन्वेस्ट यूपी की तरफ से इन्हें 46 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है। दो जून से शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हुआ। इस दौरान सभी जिलों में निवेश परियोजनाओं की समीक्षा भी की गई।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी की तरफ से सभी जिलों में निवेश परियोजनाओं को लेकर की गई समीक्षा के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि उद्यमी मित्रों व डीआइसी के महाप्रबंधकों का प्रशिक्षण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में मददगार सिद्ध होगा।

    साथ ही आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) के लिए निवेश परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करेगा।

    कार्यक्रम में डीआइसी के महाप्रबंधकों व उद्यमी मित्रों ने अपने-अपने जिलों में निवेश के लिए उपलब्ध भूमि और निवेशकों के साथ किए गए संवाद की रिपोर्ट पेश की। इन्हें एक जिला एक उत्पाद को सुदृढ़ करने और निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner