हर जिले में उद्योगों की बिछेगी नई नींव, Invest UP ने दिए 180-180 प्रोजेक्ट्स लागू करने के टारगेट
इन्वेस्ट यूपी ने उद्यमी मित्रों और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधकों को 180-180 औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए उन्हें भूमि उपलब्धता और अनापत्ति प्रमाण पत्र में निवेशकों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण को परियोजनाओं को सफल बनाने में मददगार बताया और जीबीसी व जीआईएस के लिए समयबद्ध प्रगति पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी ने प्रत्येक उद्यमी मित्र व जिला उद्योग केंद्र (डीआइसी) के महाप्रबंधकों को 180-180 औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य दिया है। उद्यमी मित्रों व डीआइसी के महाप्रबंधकों को औद्योगिक निवेश के लिए भूमि की उपलब्धता, विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) व अन्य जरूरी सहयोग निवेशकों को देना होगा।
इस संदर्भ में इन्वेस्ट यूपी की तरफ से इन्हें 46 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है। दो जून से शुरू हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हुआ। इस दौरान सभी जिलों में निवेश परियोजनाओं की समीक्षा भी की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी की तरफ से सभी जिलों में निवेश परियोजनाओं को लेकर की गई समीक्षा के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि उद्यमी मित्रों व डीआइसी के महाप्रबंधकों का प्रशिक्षण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में मददगार सिद्ध होगा।
साथ ही आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) के लिए निवेश परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करेगा।
कार्यक्रम में डीआइसी के महाप्रबंधकों व उद्यमी मित्रों ने अपने-अपने जिलों में निवेश के लिए उपलब्ध भूमि और निवेशकों के साथ किए गए संवाद की रिपोर्ट पेश की। इन्हें एक जिला एक उत्पाद को सुदृढ़ करने और निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।