डीआइसी के महाप्रबंधकों को IIM Lucknow में मिलेगा विशेष प्रशिक्षण, क्या है सरकार की बड़ी प्लानिंग?
लखनऊ में राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्रों (डीआईसी) के महाप्रबंधकों को आईआईएम लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्वेस्ट यूपी की पहल पर आईआईएम ने एक सप्ताह का कोर्स तैयार किया है जिसमें रणनीतिक लीडरशिप वित्तीय व परियोजना प्रबंधन का प्रशिक्षण शामिल है। उद्यमी मित्रों के लिए भी एक वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए जिला उद्योग केंद्रों (डीआइसी) के महाप्रबंधकों को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्वेस्ट यूपी की पहल पर आइआइएम ने डीआइसी के महाप्रबंधकों के लिए एक सप्ताह का विशेष कोर्स तैयार किया है।
इसके तहत महाप्रबंधकों को रणनीतिक लीडरशिप, एकाउंट, वित्तीय व परियोजना प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उद्यमी मित्रों के लिए भी एक वर्ष का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
इन्वेस्ट यूपी ने पिछले तीन माह में सभी 112 उद्यमी मित्रों व डीआइसी के महाप्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा की है। इसके बाद सभी जिलों में निवेश की लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन्वेस्ट यूपी की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि डीआइसी के महाप्रबंधकों व उद्यमी मित्रों को औद्योगिक निवेश की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विधिवत प्रशिक्षण की जरूरत है।
अभी तक हो चुकी चार जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) में 16,478 परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन 8,363 परियोजनाओं को ही धरातल पर उतारा जा सका है।
इसलिए इन्वेस्ट यूपी ने अब उद्यमी मित्रों के प्रशिक्षण के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की है। एजेंसी के जरिए उद्यमी मित्रों को निवेश की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए एक वर्ष तक विशेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रशिक्षण के इस कार्यक्रम को स्वीकृति दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।