Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: दूसरी शादी के चक्कर में पहली पत्नी पर झोंका फायर, महीनों से चल रहा था विवाद; लाइसेंस निरस्त

    By Saurabh ShuklaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 12:19 AM (IST)

    बाजारखाला के बिल्लौचपुरा में मंगलवार को दूसरी शादी करने के चक्कर में मंगलवार देर शाम अबु असर अली खां उर्फ कलीम खां ने पत्नी हमीदा पर फायर झोंक दिया। ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरी शादी के चक्कर में पहली पत्नी पर झोंका फायर।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता: बाजारखाला के बिल्लौचपुरा में मंगलवार को दूसरी शादी करने के चक्कर में मंगलवार देर शाम अबु असर अली खां उर्फ कलीम खां ने पत्नी हमीदा पर फायर झोंक दिया। हालांकि, हमीदा किनारे हो गई और गोली अलमारी में जाकर लग गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रात में उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसकी डबल बैरल बंदूक भी जब्त कर ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजन बता रहे हैं कि कलीम दूसरी शादी करना चाहता है, इसलिए पहली पत्नी से अलग होना चाहता है। कुछ दिन पहले पहली पत्नी से बातचीत में यह बात कलीम ने कही भी थी। इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह के मुताबिक, आरोपी अबू असर अली खां उर्फ कलीम खां परिवार के साथ यहां रहते हैं। पत्नी हमीदा बेगम से लंबे समय से विवाद चल रहा है। 

    मंगलवार सुबह दोनों में विवाद फिर हुआ था। शाम को अचानक कलीम ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। हमीदा ने जान बचाते हुए घटना की जानकारी परिजनों व पड़ोसियों को दी। 

    इंस्पेक्टर के मुताबिक, कलीम की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके साथ ही आरोपित से गोली चलाने का मुख्य कारण पता लगाया जा रहा है।