Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News : कैसे होगा सुखद सफर? रोडवेज बसों में 13 दिन बाद ऑनलाइन और ईटीएम टिकट सेवा बहाल

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 08 May 2023 06:20 PM (IST)

    निगम मुख्यालय पर साेमवार को अहम बैठक हुई। इसमें साफ्टवेयर कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रानिक बस टिकटिंग प्रणाली को फिर से स्थापित करने के लिए नए सर्वर की स्थापना और विभिन्न एप्लीकेशंस की टेस्टिंग का कार्य सफलता के साथ पूरा हो चुका है।

    Hero Image
    Lucknow News : कैसे होगा सुखद सफर? रोडवेज बसों में 13 दिन बाद ऑनलाइन और ईटीएम टिकट सेवा बहाल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : रोडवेज बसों में इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन (ईटीएम), आनलाइन टिकट बुकिंग सेवा बहाल हो गई है। ये सेवाएं निगम का डाटा सर्वर हैक होने के बाद 13 दिन से लगातार ठप थी। अहम बैठक में निगम ने प्रदेशभर में पहले ही तरह सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दिया है, रात 9.30 बजे से हर डिपो में कंडक्टरों को ईटीएम आवंटन शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी हैकर्स ने 25 अप्रैल की रात्रि परिवहन निगम के मुंबई स्थित डाटा सेंटर में साइबर अटैक करके सारा डाटा हैकर कर लिया। मुंबई व साइबर सेल लखनऊ में दो एफआइआर हुई और स्थानीय से लेकर केंद्रीय एजेंसी तक साइबर अटैक की पड़ताल में जुटी। इसी बीच निगम ने सेवा प्रदाता कंपनी ओरियन प्रो के साथ मिलकर नया सर्वर आदि तैयार कर लिया। उसका थर्ड पार्टी सिक्योरिटी आडिट लंबा चला। सिक्योरिटी आडिट के आठ चरण रविवार को पूरा हो गए तो बाकी सुविधाएं बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

    निगम मुख्यालय पर साेमवार को अहम बैठक हुई। इसमें साफ्टवेयर कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रानिक बस टिकटिंग प्रणाली को फिर से स्थापित करने के लिए नए सर्वर की स्थापना और विभिन्न एप्लीकेशंस की टेस्टिंग का कार्य सफलता के साथ पूरा हो चुका है। मुंबई स्थित क्लाउड डाटा सेंटर के सिक्योरिटी टेस्टिंग का कार्य भी पूरा हो गया। ज्ञात हो कि क्लाउड में हर दिन तैयार होने वाले निगम के डाटा को रखा जाता है। वेब वर्क नाम की संस्था इसका संचालन कर रही है और वहीं पर साइबर अटैक हुआ था।

    ज्ञात हो कि यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो इसीलिए सभी बसों का संचालन मैनुअल टिकट के माध्यम से इधर किया जा रहा था। प्रधान प्रबधंक आइटी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले की तरह प्रदेश की सभी बसों में 11633 से अधिक ईटीएम का संचालन शुरू हो रहा है। शहरों में काउंटरों से ई-टिकट मिलेंगे और यात्री आनलाइन टिकट भी अब घर बैठे बुक करा सकते हैं।

    नवीन टिकटिंग सिस्टम के सुरक्षा मानकों का परीक्षण पूरा : दयाशंकर

    परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि परिवहन निगम की इलेक्ट्रानिक बस टिकटिंग प्रणाली को फिर बहाल कर दिया गया है। यात्रियों को आनलाइन बुकिंग की पहले की तरह सुविधा देने के लिए नया सर्वर स्थापित किया गया है। सर्वर के टिकटिंग एप्लीकेशंस का सही से परीक्षण कराने के बाद आगे बढ़े हैं। परिवहन निगम द्वारा साइबर सुरक्षा मानकों के तहत अभूतपूर्व पहल करते हुए बेस्ट आफ दी इंडस्ट्री मानकों का अनुपालन कराया जा रहा है।