Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Schools Merger: परिषदीय स्कूलों के विलय पर आज HC में सुनवाई, सीतापुर मामले में अंतरिम आदेश बरकरार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Lucknow News | UP News | UP Schools Merger | लखनऊ खंडपीठ में परिषदीय स्कूलों के विलय मामले पर सुनवाई होगी। इससे पहले हाई कोर्ट ने अनियमितताओं के चलते सीतापुर जिले के स्कूलों के विलय पर यथास्थिति का आदेश दिया था। सरकार ने स्पष्टीकरण के लिए समय मांगा था जिसके बाद कोर्ट ने अंतरिम आदेश को 1 सितंबर तक बढ़ा दिया था।

    Hero Image
    परिषदीय विद्यालयों के विलय पर आज होगी हाईकोर्ट में सुनवाई।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के विलय के मामले में हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सोमवार को सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति राजन राय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष विशेष अपील सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

    इससे पहले 24 जुलाई को हाई कोर्ट ने विलय प्रक्रिया में सामने आई अनियमितताओं के मद्देनजर सीतापुर जिले के स्कूलों के विलय पर यथास्थिति रखने का आदेश दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि यह आदेश सरकार की स्कूल विलय नीति या उसके औचित्य पर कोई टिप्पणी किए बिना केवल सामने आई अनियमितताओं के आधार पर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई में राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बहस की गई थी। उस दौरान पेश किए गए कुछ दस्तावेजों में अनियमितताएं पाई गई थीं।

    सरकार ने इस पर स्पष्टीकरण देने के लिए समय मांगा था, कोर्ट ने 21 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश भी दिया था। 21 अगस्त को सुनवाई में कोर्ट ने यह अंतरिम आदेश एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया था। अब सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी।