यूपी में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 जिलों के CMO बदले गए; किसे-कहां भेजा गया?
स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए छह जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की है। संत कबीर नगर सुल्तानपुर बागपत और महाराजगंज के अधिकारियों को क्रमशः हरदोई मथुरा रामपुर और एटा में नियुक्त किया गया है। जालौन और आगरा के वरिष्ठ डॉक्टरों को आजमगढ़ और कुशीनगर का सीएमओ बनाया गया है। विशेष सचिव ने सभी को तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने छह जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की तैनाती कर दी है। जिला संयुक्त चिकित्सालय संत कबीर नगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. भावनाथ पांडेय को सीएमओ हरदोई के पद पर भेजा गया है।
सुलतानपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. राधा वल्लभ को सीएमओ मथुरा, एसीएमओ बागपत डॉ. दीपा सिंह को सीएमओ रामपुर, एसीएमओ महाराजगंज डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सीएमओ एटा भेजा गया है।
वहीं, जिला महिला चिकित्सालय जालौन के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. ननकू राम को सीएमओ आजमगढ़, जिला चिकित्सालय आगरा के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. चंद्र प्रकाश को सीएमओ कुशीनगर बनाया गया है।
विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने सभी चिकित्सकों को स्वयंं कार्य मुक्त होकर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।