Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नियुक्ति कराने का झांसा देकर चार लाख रुपये ऐंठे, सचिवालय कर्मी बनकर दिया झांसा

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:31 PM (IST)

    लखनऊ में एक जालसाज ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नौकरी दिलाने का वादा करके एक परिचित से 4 लाख रुपये ठग लिए। सचिवालय कर्मी होने का दावा करते हुए उसने पीड़ित के भांजे सहित दो लोगों को फंसाया। भर्ती न होने पर पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने पीड़ित को धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नियुक्ति कराने का झांसा देकर चार लाख रुपये ऐंठे

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नियुक्ति कराने का झांसा देकर जालसाज ने परिचित से चार लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपित ने सचिवालयकर्मी बनकर ऊंची रौंब दिखाकर पीड़ित के भांजे समेत दो को फंसाया। भर्ती न होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने धमकाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।मूल रूप से हाथरस के सिकंदरा राऊ निवासी संटू की जान पहचान सरोज कुमार निवासी महालक्ष्मीनगर सलेमपुर पतौरा पारा से थी। सरोज मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है।

    पीड़ित ने बताया कि फरवरी 2024 में वह आरोपित से मिलने गया। बातचीत में आरोपित ने बताया कि वह सचिवालय में कार्यरत है। यूपी पुलिस की भर्ती चल रही है। अगर किसी का कराना हो तो बता देना। अपनी ऊंची पहुंच का रौंब दिखाकर आरोपित ने पुलिस विभाग में भर्ती कराने का झांसा दिया।

    बोला कि प्रति शख्स 10 लाख रुपये लगेंगे, जिसमें दो लाख एडवांस और शेष रकम बाद में देना होगा। जाल में फंसे संटू ने मामा के बेटे सौरभ निवासी एटा और जय निवासी एटा की भर्ती के लिए चार लाख खाते में दिए।

    भर्ती निरस्त होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने आश्वासन दिया। एक साल तक टालमटोल के बाद पीड़ित परिवार आरोपित के घर पहुंचे तो ताला मिला। काल करने पर आरोपित ने धमकाया। पीड़ित की शिकायत पर पारा पुलिस ने धोखाधड़ी व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।