यूपी में मत्स्य पालकों के लिए खुशखबरी! अब ऑनलाइन मिलेगा 50% तक अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन?
मत्स्य विभाग राज्य सेक्टर योजनाओं के लिए नया पोर्टल https//fisheries.up.gov.in शुरू किया है। मंत्री संजय कुमार निषाद ने इसका उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना निषादराज बोट सब्सिडी योजना और अन्य योजनाओं के लिए मत्स्य पालक 24 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार मत्स्य पालकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं में अनुदान प्रदान कर रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की योजनाओं के आवेदन के लिए विभाग ने नया पोर्टल https://fisheries.up.gov.in लांच किया है। मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना एवं सघन मत्स्य पालन को एयरेशन सिस्टम की स्थापना, मोपेड विद आइस बाक्स योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य पालकों को इसी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 24 जुलाई से 14 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है।
अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता में मत्स्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के विकास व उत्थान के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन के लिए ग्राम सभा के पट्टे पर आवंटित तालाबों के पट्टा धारक को प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
निषादराज बोट सब्सिडी योजना में नाव, जाल, इंसुलटेड आइस बाक्स आदि के लिए 40 प्रतिशत, सघन मत्स्य पालन को एयरेशन सिस्टम की स्थापना पर 50 प्रतिशत और मोपेड विद आइस बाक्स योजना में 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मस्त्य पालकों की सुविधा के लिए नया पोर्टल शुरू किया गया है।
अधिकारियों को सभी जिलों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रमुख सचिव मत्स्य अमित कुमार घोष, महानिदेशक राजेश प्रकाश, निदेशक एनएस रहमानी आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।