लखनऊ के ओशो नगर में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके के ओशो नगर मोहल्ले में शुक्रवार को झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और दमकल को सूचना दी। फायर स्टेशन से पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है पर लगभग 30 झोपड़ियां जल गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कृष्णा नगर इलाके के ओशो नगर मोहल्ले में बसी झुग्गी झोपड़ियों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। लपटें देख लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस के साथ ही दमकल को दी गई। सूचना पर फायर स्टेशन से पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
फायर स्टेशन अफसर धर्मपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते आग एक झोपड़ी में लगी थी। कुछ ही देर में पास में बनी अन्य झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। सूचना पर जब टीम पहुंची तो कई झोपड़ियों तक आग पहुँच गई थी। इसके बाद दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
आसपास के फायर स्टेशन दो अन्य गाड़ियां भी बुलाई गई। हालांकि, रास्ता बेहद संकरा होने के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुँचने में भी दिक्कतें हुई। होज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। घटना में करीब 30 झोपड़ियां जली हैं। फिलहाल आग के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।