Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायत्री प्रजापत‍ि पर जेल में बंदी ने क्‍यों क‍िया हमला? KGMU पहुंचते ही कैदी को लेकर फूटा पूर्व मंत्री का गुस्‍सा

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 11:51 PM (IST)

    लखनऊ के गोसाईंगंज जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रॉड से हमला हुआ जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। जेल अस्पताल में उनका इलाज किया गया। जांच में पता चला कि सफाई करने वाले बंदी विश्वास के देर से पहुंचने पर पूर्व मंत्री ने अमर्यादित टिप्पणी की जिससे नाराज होकर विश्वास ने हमला कर दिया।

    Hero Image
    हमले में घायल हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईंगंज की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार देर शाम रॉड से हमला किया गया। हमले में उनके सिर में गंभीर चोट आई हैं। जेल अस्पताल में इलाज के दौरान पांच टांके लगाये गए हैं। जांच में सामने आया कि पूर्व मंत्री ने सफाई करने वाले बंदी विश्वास को पानी देने के लिए बुलाया था। वह देर से पहुंचा। इस पर पूर्व मंत्री ने अमर्यादित टिप्पणी की। जिससे नाराज होकर विश्वास ने पास में पड़ी आलमारी के रॉड से गायत्री पर हमला कर दिया। हमला करने वाले के बारे में गायत्री प्रजापति ने कहा, शातिर अपराधी था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक दुष्कर्म और खनन घोटाले के आरोपी सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को जेल अस्पताल में डायबिटीज, बीपी, गुर्दा, कमर दर्द समेत दूसरी बीमारियों के चलते लम्बे समय से जेल अस्पताल में रखा गया है। मंगलवार देर शाम 6.30 बजे अस्पताल में सफाई करने वाले बंदी विश्वास ने हमला कर दिया।

    जांच में सामने आया कि पूर्व मंत्री ने सफाई करने वाले बंदी विश्वास को पानी देने के लिए बुलाया था। वह देर से पहुंचा। इस पर पूर्व मंत्री ने अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे नाराज होकर विश्वास ने पास में पड़ी आलमारी के रॉड से गायत्री पर हमला कर दिया।

    हमला होते ही गायत्री प्रजापत‍ि चीखते हुए अस्पताल से बाहर की तरफ भागे। बंदी ने दोबारा रॉड से हमला किया तो वह फर्श पर गिर गये। इसी बीच दूसरे बंदियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तैनात जेलकर्मियों ने तत्काल डॉक्टर को बुलाया।

    डॉक्टर ने गायत्री से सिर से बह रहे खून को रोकने का प्रयास किया, ज‍िसके बाद टांके लगाए गए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके जायसवाल के मुताबिक, जेल अस्पताल में भर्ती गायत्री प्रजापति की एक सफाई करने वाले बंदी से विवाद हुआ। नाराज बंदी विश्वास ने रॉड से पूर्व मंत्री के सिर पर वार कर दिया। सिर में मामूली चोट थी। जेल के डॉक्टर उपचार कर रहे हैं। हालत खतरे से बाहर है।